लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   on Ram Navami Prabhas Saif Ali Khan Kriti Sanon starrer Adipurush New Poster out new release date revealed

Adipurush New Poster: रामनवमी पर हुए 'आदिपुरुष' के दर्शन, प्रभास को देख फैन बोले- अब टूटेंगे सभी रिकॉर्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Thu, 30 Mar 2023 07:41 AM IST
सार

रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर सामने आ गया है। इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।

on Ram Navami Prabhas Saif Ali Khan Kriti Sanon starrer Adipurush New Poster out new release date revealed
आदिपुरुष - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर सामने आ गया है। साथ ही इसकी नई रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। पोस्टर में प्रभास, श्रीराम की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके बगल में कृति सेनन माता सीता के किरदार में देखी जा रही हैं। इतना ही नहीं सनी सिंह भी लक्ष्मण के किरदार में खूब जंच रहे हैं। 

रामनवमी पर हुआ 'आदिपुरुष' का दर्शन

रामनवमी के मौके पर सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर इसका नया पोस्टर जारी किया गया है। वहीं, इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'मंत्रों से बढ़के तेरा नाम...जय श्री राम।' पोस्टर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है, और इसे चंद मिनटों के अंदर हजारों लाइक मिल चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट सेक्शन में 'जय श्री राम' लिखते हुए इसकी रिलीज को लेकर उत्साह जाहिर करते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को टूडी, थ्रीडी, थ्रीडी आईमैक्स जैसे फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘आदिपुरुष’  को दुनिया भर के करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर 16 जून को रिलीज करने की तैयारी है। इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है। ऐसे में मेकर्स और दर्शक दोनों को इससे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। इतना ही नहीं इस मूवी में सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं।  


 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

विज्ञापन

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

'आदिपुरुष' का उद्देश्य 

गौरतलब हो कि फिल्म के निर्देशक ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार ने पोस्टर रिलीज से पहले जम्मू के कटरा जाकर मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद लिया था। वहीं, बुधवार को नवरात्रि की अष्टमी का अनुष्ठान भी टी सीरीज के कार्यालय में विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ। फिल्म 'आदिपुरुष' के जरिए भगवान श्रीराम के पराक्रमी स्वरूप को लोगों के सामने दर्शाना है। इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त निर्देशक ओम राउत ने कहा कि उनकी अपकमिंग फिल्म तय गति से आगे बढ़ रही है और इस फिल्म को देखना भी भारतीय सिनेमा के लिए विस्मयकारी होगा।

इन भाषाओं में रिलीज होगी 'आदिपुरुष'

ओम राउत ने साफ किया कि फिल्म को आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाना है, और इसके लिए आईमैक्स लैब में इसका काम करीब करीब पूरा हो चुका है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को तेलुगू भाषा में बनाया गया है। वहीं, इसे एक दर्जन भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है। भारत में यह तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बांग्ला और उड़िया में रिलीज होगी। साथ ही अंग्रेजी, चीनी, भासा (थाईलैंड की भाषा), कोरियाई, जापानी और अन्य भाषाओं में भी डब करने की योजना है। 

 


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed