कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं। शूटिंग के दौरान कंगना कई बार तलवारबाजी करते हुए घायल भी हो चुकी हैं। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में कंगना के अलावा एक और एक्टर ने सारे स्टंट खुद किए हैं।
कंगना के अलावा मणिकर्णिका में सोनू सूद भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कंगना के अलावा सोनू ने भी तलवारबाजी के स्टंट को खुद ही किया है। इस बारे में सोनू का कहना है कि 'ऐसे स्टंट खुद करना ज्यादा अच्छा लगता है।'
खबरों की मानें तो सोनू को स्टंट खुद करने के लिए मना किया गया था लेकिन उन्होंने आखिर में मेकर्स को मना लिया। इस फिल्म में सोनू सदाशिव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं कंगना के पति यानी कि गंगाधर राव का रोल बांग्ला फिल्म एक्टर जीशु सेनगुप्ता निभाएंगे।
आपको बता दें, आजादी की पहली लड़ाई के दौरान अंग्रेजों संग लड़ाई में 18 जून, 1958 को रानी लक्ष्मीबाई की मौत हो गई थी। 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना इन्हीं का किरदार निभा रही हैं। 17 साल की उम्र में अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली कंगना ने एक से बढ़कर एक चैलेजिंग रोल किए है। मणिकर्णिका की शूटिंग खत्म कर कंगना राजकुमार राव के साथ 'मेंटल है क्या' की शूटिंग में बिजी हैं।