Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Nick Jonas says Priyanka Chopra an absolute boss and amazing mother in her professional and personal life
{"_id":"64841b0bffd1d55ded0dcb36","slug":"nick-jonas-says-priyanka-chopra-an-absolute-boss-and-amazing-mother-in-her-professional-and-personal-life-2023-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nick Jonas: प्रियंका प्रोफेशनली एक बॉस और पर्सनली अच्छी मां हैं, पति निक ने अभिनेत्री की तारीफों के बांधे पुल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nick Jonas: प्रियंका प्रोफेशनली एक बॉस और पर्सनली अच्छी मां हैं, पति निक ने अभिनेत्री की तारीफों के बांधे पुल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 10 Jun 2023 12:13 PM IST
सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे पर प्यार बरसाने से पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में, निक ने अपनी पत्नी प्रियंका की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं और उन्हें एक परफेक्ट मॉम की उपाधि भी दी है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर निक ने क्या कहा है।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। दोनों के बीच काफी प्यार है और इस प्यार को वह दुनिया का सामने जाहिर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे पर प्यार बरसाने से पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में, निक ने अपनी पत्नी प्रियंका की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं और उन्हें एक परफेक्ट मॉम की उपाधि भी दी है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर निक ने क्या कहा है।
निक ने की प्रियंका की तारीफ
हाल ही में, एक इंटरव्यू में निक ने पेरेंटिंग पर बात करते हुए कहा कि अपनी बेटी मालती की परवरिश के लिए वह अपने पिता से प्रेरणा लेते हैं। सिंगर का मानना है कि जब भी वह अच्छे पिता के बारे में बात करते हैं तो उन्हें अपने पिता की ही याद आती है। बेटी मालती की परवरिश में प्रियंका ने उनका हमेशा साथ दिया है। प्रियंका सच में एक कमाल की मां है, जो मेरा और मेरी बेटी का जीवन के हर पड़ावों पर साथ देती हैं।
मालती की परवरिश के लिए प्रियंका को कहा धन्यवाद
निक ने कहा, ‘पिता बनने के लिए हमें हमेशा अपनी पत्नी का सम्मान करना चाहिए क्योंकि यह खुशी महिलाओं के बगैर नहीं पाई जा सकती है। मैं इस यात्रा को अपनी पत्नी के साथ साझा करने के लिए बहुत आभारी हूं, जो एक अच्छी पार्टनर होने के साथ-साथ एक बेहद अच्छी मां भी हैं। मेरी गैर मौजूदगी में वह मालती का इतने अच्छे से ध्यान रखती हैं कि कभी-कभी मैं भी सरप्राइज हो जाता हूं कि यह सब प्रियंका अकेले कैसे करती हैं। प्रियंका प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ में भी काफी सक्सेसफुल हैं।
बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में हैं शुमार
आपको बता दें कि प्रियंका और निक दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद प्रियंका ने सेरोगेसी से मालती को जन्म दिया था। प्रियंका और निक बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों को अक्सर मीडिया में स्पॉट किया जाता है और दोनों ही एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।