Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Nick jonas said he missed India users tells him to stay here with priyanka chopra and daughter Malti Marie
{"_id":"6428743cda87b1fd100f29b8","slug":"nick-jonas-said-he-missed-india-users-tells-him-to-stay-here-with-priyanka-chopra-and-daughter-malti-marie-2023-04-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nick Jonas: निक जोनस ने पोस्ट साझा कर कहा- भारत की बहुत याद आती है, यूजर्स ने दे दी 'घर जमाई' बनने की सलाह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nick Jonas: निक जोनस ने पोस्ट साझा कर कहा- भारत की बहुत याद आती है, यूजर्स ने दे दी 'घर जमाई' बनने की सलाह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Sat, 01 Apr 2023 11:55 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा के साथ पांच साल बाद भारत लौटे हैं। अब उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वह भारत को बहुत याद करते हैं।
निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा और अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ भारत आ चुके हैं और उन्हें मुंबई की हवा और माहौल दोनों ही बहुत पसंद आ रहे हैं। मुंबई आने के एक दिन बाद ही निक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की और भारत के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने भारत को कितना मिस किया है।
निक जोनस
- फोटो : सोशल मीडिया
इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में निक बालकनी में शहर के स्काईलाइन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लाइम येलो कलर का प्रिंटेड कुर्ता पहना है और सनग्लासेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। इस लुक में निक काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा, 'इंडिया, मैंने आपको बहुत मिस किया।
निक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'भारत के दामाद निक आपका स्वागत है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपके आने से बहुत खुशी हुई।' एक यूजर ने लिखा, 'यह देखकर अच्छा लगा कि आप भारत आए और यहां की संस्कृति को समझा।' एक यूजर ने लिखा, 'निक, घर जमाई बन जाओ।'
दरअसल, निक अपने परिवार प्रियंका और बेटी मालती के साथ शुक्रवार को भारत आए। प्रियंका अपनी बेटी मालती के साथ पहली बार भारत आई हैं। प्रियंका ग्लोबल एपिक स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज 'सिटाडेल' के एशिया पैसिफिक प्रेस कांफ्रेंस के लिए भारत लौटी हैं। प्रियंका ने निक के साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इसके अलावा प्रियंका के आने से इन अफवाहों ने भी जन्म लिया कि वह परिणीति और राघव की सगाई में शामिल होने के लिए आई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।