Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Netizens trolled Akshay Kumar on social media walking on Indian map for promotional video
{"_id":"63e0fc698dc00e775e39951c","slug":"netizens-trolled-akshay-kumar-on-social-media-walking-on-indian-map-for-promotional-video-2023-02-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Akshay Kumar: 'कुछ तो शर्म कर लो' अक्षय ने ऐसा क्या कर दिया कि भड़क उठे लोग? जानें क्या है पूरा मामला","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Akshay Kumar: 'कुछ तो शर्म कर लो' अक्षय ने ऐसा क्या कर दिया कि भड़क उठे लोग? जानें क्या है पूरा मामला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Mon, 06 Feb 2023 11:52 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार जल्द नॉर्थ अमेरिका टूर पर जाने वाले हैं। टूर पर जाने से पहले ही खिलाड़ी कुमार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। एक बार फिर यूजर्स अक्षय को कनैडियन एक्टर बुला रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है आइए जानते हैं...
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को कई मौकों पर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ, जिसकी वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। दरअसल, अक्षय ने अपने टूर का प्रमोशनल वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस विडियो क्लिप में अक्षय कुमार के साथ दिशा पाटनी, मौनी रॉय, सोनम बाजवा नजर आए। वीडियो में सभी सितारे ग्लोब पर चलते दिखे। अब यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने भारत के नक्शे पर पैर रखा। इसके चलते अभिनेता को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
इस वीडियो को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'द एंटरटेनर्स 100 प्रतिशत शुद्ध देसी एंटरटेनमेंट नॉर्थ अमेरिका लाने के लिए तैयार है। अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए, हम लोग मार्च में आ रहे हैं'। बता दें, एंटरटेनर्स अक्षय कुमार के इंटरनेशनल टूर का नाम है।
The Entertainers are all set to bring 100% shuddh desi entertainment to North America. Fasten your seat belts, we’re coming in March! 💥 @qatarairwayspic.twitter.com/aoJaCECJce
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कनैडियन एक्टर भारतीय मैप पर चल रहा है। ये भारतीयों की बेइज्जती है। आपको 150 करोड़ भारतीयों से इस शर्मनाक हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए।' दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई थोड़ी तो रिस्पेक्ट कर लिया करो, हमारे भारत की।' ट्विटर पर लोग अक्षय को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने अक्षय कुमार को कनैडियन कुमार तक कह दिया। बता दें कि अक्षय को उनकी सिटिजनशिप को लेकर अक्सर ट्रोल किया जाता है। एक्टर कई बार कह चुके हैं कि वह दिल से भारतीय हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।