Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Nawazuddin siddiqui wife aaliya lawyer made serious allegations on actor said no food given to my client
{"_id":"63d954bde4b4a338c21e5aac","slug":"nawazuddin-siddiqui-wife-aaliya-lawyer-made-serious-allegations-on-actor-said-no-food-given-to-my-client-2023-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन पर आलिया के वकील ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- पत्नी को सात दिन से नहीं दिया खाना","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन पर आलिया के वकील ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- पत्नी को सात दिन से नहीं दिया खाना
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Tue, 31 Jan 2023 11:20 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों ने आलिया सिद्दीकी को घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश की।
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरूनिसा सिद्दीकी ने उनकी पत्नी आलिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनकी पत्नी को वर्सोवा पुलिस ने पूछताछ के लिए भी बुलाया था। इसके बाद आलिया ने अभिनेता पर आरोप लगाए थे। वहीं, अब आलिया के वकील ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पत्नी आलिया सिद्दीकी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : अमर उजाला
आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों ने आलिया सिद्दीकी को घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश की। पहले उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिर, पुलिस के जरिए गिरफ्तारी की धमकी भी दी और अब उन पर जुल्म किए जा रहे हैं।
इसके अलावा वकील रिजवान ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर आलिया को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों ने पिछले सात दिनों से मेरी क्लाइंट को खाना भी नहीं दिया है। वह उन्हें सोने के लिए बिस्तर तक नहीं दे रहे हैं और ना ही नहाने के लिए बाथरूम दे रहे हैं। आलिया के कमरे में सीसीटीवी कैमरा तक लगवा दिया गया है। उनके कमरे के बाहर 24 घंटे बॉडीगार्ड तैनात रहते हैं।
वकील ने आरोप लगाते हुए कहा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके घर वालों ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि मैं आलिया सिद्दीकी से मिल नहीं पाऊं, लेकिन मैंने और मेरी टीम में जैसे-तैसे उनके हस्ताक्षर ले लिए हैं। अब हम नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।