Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Nawazuddin Siddiqui Stays in hotel After the Dispute Between Mother Mehrunisa and Aaliya
{"_id":"63dfa3d8e549f77bd12a6251","slug":"nawazuddin-siddiqui-stays-in-hotel-after-the-dispute-between-mother-mehrunisa-and-aaliya-2023-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nawazuddin Siddiqui: मां-पत्नी के विवाद से परेशान हुए नवाजुद्दीन, आलीशान घर छोड़ होटल में रहने को मजबूर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuddin Siddiqui: मां-पत्नी के विवाद से परेशान हुए नवाजुद्दीन, आलीशान घर छोड़ होटल में रहने को मजबूर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Sun, 05 Feb 2023 07:31 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नवाजुद्दीन घरेलू विवाद के कारण कुछ वक्त तक होटल में रूकने वाले हैं। बताया जा रहा है कि जब तक उनके घर का विवाद नहीं सुलझ जाता, वह तब तक होटल में रहेंगे।
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपने घरेलू विवादों के कारण चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों अभिनेता की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। उससे पहले नवाजुद्दीन की पत्नी और मां के बीच संपत्ति को लेकर विवाद भी सामने आया था। जिसमें उनकी मां मेहरूनिसा ने पुलिस में बहू आलिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर आलिया को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। वहीं हाल ही में ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि नवाजुद्दीन घरेलू विवाद के चलते एक होटल में रहने लगे हैं।
होटल में रहेंगे नवाजुद्दीन
रिपोर्ट्स के अनुसार नवाजुद्दीन के दोस्त ने बताया कि अभिनेता तब तक होटल में रुकने वाले हैं जब तक उनके घर के मामले को उनका वकील सुलझा नहीं लेते हैं। बीते दिनों नवाजुद्दीन की मां ने आलिया को लेकर कहा था कि वह अभिनेता की पत्नी नहीं है। उसके बाद आलिया ने परिवार के ऊपर शिकायत दर्ज करवाई थी कि घर के सदस्य उन्हें बेसिक जरूरतें उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं। यहां तक की उन्हें बाथरूम भी इस्तेमाल नहीं करने दे रहे हैं।
आलिया ने करवाया मामला दर्ज
आलिया ने अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के माध्यम से मेहरूनिसा की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज करवाया था। आलिया ने धारा 509, धारा 498 ए के तहत एक महिला के पति या पति के रिश्तेदार ने उसके साथ बुरा बर्ताव को लेकर मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने नवाज को उनकी पत्नी के द्वारा दायर शिकायत पर नोटिस भेजा था। उनके वकील ने बताया था कि आलिया नवाजुद्दीन की कानूनी रूप से पत्नी है और उनके पति के घर में प्रवेश करने का कोई मामला नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।