Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Nawazuddin Siddiqui Haddi film producers sanjay want to deliver message of an inclusive society through film
{"_id":"647e0c59dc1a3d3b9f096f7b","slug":"nawazuddin-siddiqui-haddi-film-producers-sanjay-want-to-deliver-message-of-an-inclusive-society-through-film-2023-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haddi: LGBTQ समुदाय को लेकर समाज का नजरिया बदलने का प्रयास है 'हड्डी', मेकर्स ने फिल्म पर खुलकर की बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Haddi: LGBTQ समुदाय को लेकर समाज का नजरिया बदलने का प्रयास है 'हड्डी', मेकर्स ने फिल्म पर खुलकर की बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Tue, 06 Jun 2023 12:35 AM IST
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हड्डी' से एक्टर का लुक सामने आते ही यह फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म में नवाज एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। नवाजुद्दीन का नया लुक देखकर फैंस हैरान रह गए थे। अब मेकर्स ने इस फिल्म के विषय पर खुलकर बात की है। फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि वो अपनी फिल्म के जरिए समाज का नजरिया बदलना चाहते हैं।
फिल्म निर्माता संजय साहा ने कहा, फिल्म हड्डी बनाना एकता को बढ़ावा देने का हमारा एक ईमानदार प्रयास है। एलजीबीटीक्यू समुदाय अपनी उपस्थिति के कारण चुनौतियों और भेदभाव का सामना करता है। मेरा उद्देश्य और दृष्टिकोण को बदलना और उन्हें समाज के अभिन्न अंग के रूप में प्रस्तुत करना है। मैंने यह फिल्म एक अधिक समावेशी समाज बनाने की चाहत के साथ बनाई है।' उन्होंने आगे कहा कि दर्शक प्रासंगिक सामग्री की तलाश करते हैं जिससे वे जुड़ सकें और अनुभव कर सकें।
हड्डी फिल्म में नवाजुद्दीन का लुक
- फोटो : insta
वहीं फिल्म निर्माता राधिका ने कहा, 'मैं फिल्म में उन लोगों की यात्रा को चित्रित करना चाहती हूं जिन्होंने क्रांतिकारी परिवर्तन को उत्प्रेरित किया है। फिल्म को उन लोगों को समर्पित किया है जिन्होंने समाज को एक बेहतर जगह बनाने में योगदान दिया है। मेरा उद्देश्य पारंपरिक बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी के उत्साह और पुरानी यादों को पुनर्जीवित करना भी है।
बता दें कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। वह एक ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में नवाजुद्दीन के लुक ने फैंस को जबरदस्त तरीके से चौंका दिया था। फर्स्ट लुक सामने आने पर कोई पहचान ही नहीं पाया था कि ये एक्ट्रेस कौन है? कुछ लोगों ने पहली नजर में उन्हें अर्चना पूरन सिंह समझ लिया था। फिल्म में नवाजुद्दीन को ट्रांसजेंडर के रोल के लिए किस तरह तैयार किया जाता है। इसका एक वीडियो भी खुद नवाजुद्दीन ने शेयर किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।