Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Nawazuddin Siddiqui Files Rs 100 Crore Defamation case against Brother Shamas and ex wife Alia
{"_id":"641ffc1fe569a812480ceb23","slug":"nawazuddin-siddiqui-files-rs-100-crore-defamation-case-against-brother-shamas-and-ex-wife-alia-2023-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन ने भाई और एक्स वाइफ पर ठोका 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस, लगाए संगीन आरोप","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन ने भाई और एक्स वाइफ पर ठोका 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस, लगाए संगीन आरोप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Sun, 26 Mar 2023 02:19 PM IST
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई शमसुद्दीन और एक्स वाइफ अंजना पांडे उर्फ आलिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। नवाजुद्दीन ने उनके द्वारा किए गए भ्रामक दावों के कारण मानहानि और उत्पीड़न के लिए हर्जाने के रूप में 100 करोड़ रुपये की मांग की है। एडवोकेट सुनील कुमार ने नवाज की तरफ से याचिका दायर की है और अब इसकी सुनवाई 30 मार्च को होगी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : social media
दायर याचिका के मुताबिक, नवाजुद्दीन ने कोर्ट में अपील की है कि उनके भाई और उनकी एक्स वाइफ सोशल मीडिया पर उनका नाम खराब करने वाला पोस्ट शेयर न करें और सोशल मीडिया पर उन पर लगाए गए आरोपों को वापस लें. यही नहीं, नवाजुद्दीन का कहना है कि दोनों उन्हें लिखित रूप से माफी मांगे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : सोशल मीडिया
बताते चले कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस करने के साथ-साथ भाई और एक्स वाइफ पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने भाई पर पैसे की हेरा-फेरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स वाइफ आलिया पर भी पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। दायर याचिका के मुताबिक, साल 2008 में नवाज ने भाई पर भरोसा करके उन्हें अपने पैसों से जुड़े सारे काम सौंप दिया था, क्योंकि उनके भाई के पास कोई जॉब नहीं थी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
भाई ने नवाज के साथ की धोखाधड़ी
साल 2008 में, जब उनके भाई शमसुद्दीन ने उन्हें बताया कि वह बेरोजगार हैं, तो सिद्दीकी ने उन्हें सहारा दिया। ताकि एक्टर पूरी तरह अपनी एक्टिंग पर ध्यान दे सके। सिद्दीकी के मुकदमे में कहा गया है कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम, साइन्ड चेक बुक, बैंक पासवर्ड, ईमेल पता और सब कुछ अपने भाई को दे दिया था। हालांकि, उनके भाई ने उनके साथ बेईमानी की।
नवाज का कहना है कि काम में व्यस्त होने के चलते वह इन चीजों पर ध्यान नहीं दे पाए। इसके बाद भाई ने उन्हें धोखा देना शुरू कर दिया। उनके पैसों का बड़ा घपला भी किया। एक बार उनके भाई ने एक प्रॉपर्टी खरीदी। उनके भाई का कहना था कि प्रॉपर्टी नवाज के नाम पर है, लेकिन वास्तव में वह दोनों की जॉइंट प्रॉपर्टी के रूप में भी खरीदी गई थी। खरीदी गई संपत्तियों में यारी रोड में एक फ्लैट, यारी रोड पर एक सेमी कमर्शियल संपत्ति, शाहपुर में एक फार्म हाउस, बुलढाणा में एक जगह और दुबई में एक संपत्ति शामिल थी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आलिया सिद्दीकी
- फोटो : Social Media
पहले से शादीशुदा थी एक्स वाइफ आलिया
नवाज का आरोप है कि जब उन्होंने अपने भाई से प्रॉपर्टी से जुड़े सवाल पूछे तो ध्यान हटाने के लिए उन्होंने आलिया को उनके खिलाफ केस दर्ज करने के लिए उकसाया। नवाज का कहना है कि आलिया उनसे पहले किसी और से शादीशुदा थीं, लेकिन उन्होंने उनसे कहा था कि वह शादीशुदा नहीं हैं। जब उन्हें ये बात पता चली तो वह शॉक हो गए थे। उन्होंने भाई और वाइफ पर 21 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी का आरोप भी लगाया है। याचिका में कहा गया कि जब 2020 में भाई के साथ नवाज के रिश्ते बिगड़े तो उन्होंने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को रखा और तब पता चला कि कई डिपार्टमेंट्स में उनके 37 करोड़ रुपये बकाया था, जिसका भुगतान उनके भाई ने नहीं किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।