Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Nawazuddin Siddiqui Divorce Soon Alleged Wife Aaliya Siddiqui Said Proceedings have Begun
{"_id":"642359e9bfdb5042ab06ec47","slug":"nawazuddin-siddiqui-divorce-soon-alleged-wife-aaliya-siddiqui-said-proceedings-have-begun-2023-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nawazuudin Siddiqui: जल्द हो जाएगा नवाजुद्दीन का तलाक, आलिया सिद्दीकी ने किया कंफर्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuudin Siddiqui: जल्द हो जाएगा नवाजुद्दीन का तलाक, आलिया सिद्दीकी ने किया कंफर्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Wed, 29 Mar 2023 02:49 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
उन्होंने खुलासा किया कि अभिनेता ने समझौते लिए उनसे संपर्क की कोशिश की है, लेकिन उन्होंने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ दिनों से अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी संग विवाद की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस उनकी कथित पत्नी ने इस बात को कंफर्म किया है कि लंबे समय से चला आ रहा यह झगड़ा जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि तलाक की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, आलिया ने पुष्टि की है कि उनकी कानूनी लड़ाई जल्द ही तलाक के साथ समाप्त होने वाली है क्योंकि कार्यवाही शुरू हो गई है। उन्होंने खुलासा किया कि अभिनेता ने समझौते लिए उनसे संपर्क की कोशिश की है, लेकिन उन्होंने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने आगे कहा कि तलाक पक्का होगा और वह अपने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए भी लड़ेंगी। आलिया ने यह भी बताया कि एक्टर की ओर से दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए अर्जी दी गई है, लेकिन बच्चे अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहते हैं। आलिया ने खुलासा किया कि वह वर्तमान में एक किराए के अपार्टमेंट में रह रही है, जिसे उन्हें 30 मार्च तक खाली करना था, लेकिन उन्होंने इसके मालिक से एक महीने के एक्सटेंशन का अनुरोध किया है, क्योंकि वह अब तक दूसरा आवास नहीं ढूंढ सकी हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 में देखा गया था। फिल्म में वह निगेटिव रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। उनके अपकमिंग प्रोजक्ट्स की बात करें तो अभिनेता जल्द ही टीकू वेड्स शेरू में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह नूरानी चेहरा और बोले चूड़ियां जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।