Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Nawazuddin Siddiqui brother Shamas makes big accusations says he has three wives and kicked her sister in law
{"_id":"6421419a470f1c10540e6e17","slug":"nawazuddin-siddiqui-brother-shamas-makes-big-accusations-says-he-has-three-wives-and-kicked-her-sister-in-law-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nawazuddin Siddiqui: 'नवाज ने प्रेग्नेंट भाभी के पेट पर मारी लात', अभिनेता के भाई शमास ने किया शॉकिंग खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuddin Siddiqui: 'नवाज ने प्रेग्नेंट भाभी के पेट पर मारी लात', अभिनेता के भाई शमास ने किया शॉकिंग खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 27 Mar 2023 12:41 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नवाज और उनका पारिवारिक विवाद अब एक घिनौना मोड़ ले चुका है। आए दिन उनके परिवार से कोई न कोई ट्विटर पर एक-दूसरे कच्चा-चिट्ठा खोलने में लगा हुआ है। इसी बीच नवाज के भाई ने इस मामले को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया का विवाद अब पारिवारिक विवाद में तब्दील हो गया है। नवाज की पत्नी आलिया और उनके भाई शमास नवाज पर कई घिनौने इल्जाम लगा चुके हैं। इसे देखते हुए नवाज ने भी दोनों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। यही नहीं, नवाज ने दोनों पर केस दर्ज करवाते 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है। इसी बीच अब एक बार फिर नवाज के भाई ने उन पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं।
नवाज के भाई ने ट्विटर पर लिखा नोट
नवाज और उनका पारिवारिक विवाद अब एक घिनौना मोड़ ले चुका है। आए दिन उनके परिवार से कोई न कोई ट्विटर पर एक-दूसरे कच्चा-चिट्ठा खोलने में लगा हुआ है। इसी बीच नवाज के भाई ने इस मामले को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उनके भाई ने उनपर झूठी शोहरत पाने के लिए 100 करोड़ का मानहानि का केस करने की बात कही है। इसके साथ ही शमास ने और भी कई शॉकिंग दावे किए हैं।
— Shamas Nawab Siddiqui (@ShamasSiddiqui) March 26, 2023
शमास ने नवाज पर लगाए संगीन इल्जाम
शमास ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा, 'नवाजुद्दीन ने तीन शादियां की हैं। इनमें एक शादी इशा से लॉकडाउन के दौरान की गई थी। पहली पत्नी फिरोजा है, जो की हल्द्वानी की है।' इससे आगे शमान ने नवाजुद्दीन पर उनकी भाभी से दुर्व्यवहार करने और प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें लात मारने का भी आरोप लगाया है। शमास यही नहीं रुके इसके आगे भी उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा कि नवाजुद्दीन अपने आप को गरीब किसान का बेटा बताते हैं, जबकि उनके पिता करोड़ों की जमीन के मालिक थे।’
शमास ने खोले नवाज के कच्चे चिट्ठे
आगे शमास ने नवाज पर कुछ पुराने आरोपों का भी चिट्ठा खोल दिया। उन्होंने नवाज पर 'मीटू के दौरान लगे आरोप, किताब को लेकर हुए विवाद, सोसाइटी की पार्किंग में हिना खान और सोनी दांडेकर द्वारा मोलेस्टेशन का केस आदि को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। इन सब ट्वीट के बाद आखिर में शमास ने लिखा, 'मैंने ऊपर वाले की कोर्ट में तुम पर मेरी जवानी लौटाने और 11 साल वापस करने को लेकर केस किया है।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।