Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Nawazuddin Siddiqui Aaliya Siddiqui Controversy Actors Wife React On Children Study Said They Are doing good
{"_id":"6425d156c84f461fb10c1fa7","slug":"nawazuddin-siddiqui-aaliya-siddiqui-controversy-actors-wife-react-on-children-study-said-they-are-doing-good-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nawazuddin-Aaliya: नवाजुद्दीन-आलिया के बीच जुबानी जंग जारी, बच्चों की पढ़ाई पर एक्टर की पत्नी ने किया पलटवार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuddin-Aaliya: नवाजुद्दीन-आलिया के बीच जुबानी जंग जारी, बच्चों की पढ़ाई पर एक्टर की पत्नी ने किया पलटवार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Fri, 31 Mar 2023 12:27 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नवाजुद्दीन के बच्चों की पढ़ाई वाले सवाल पर पत्नी आलिया ने रिएक्ट किया है, बताया कि पढ़ाई अच्छी चल रही है।
Nawazuddin Siddiqui Aaliya Siddiqui
- फोटो : social media
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। हालांकि बीते काफी दिनों से एक्टर अपनी फिल्मों को लेकर नहीं, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, एक्टर और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद चल रहा है, जिसको लेकर वह आए दिन खबरों में नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ वक्त पहले एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बच्चों की पढ़ाई को लेकर एक सवाल उठाया था, जिस पर हाल ही में उनकी पत्नी आलिया ने रिएक्ट किया है।
बच्चों की पढ़ाई पर नहीं पड़ रहा कोई असर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नवाजुद्दीन की पत्नी नजर आ रही हैं। जहां पर उनसे बच्चों की पढ़ाई को लेकर बात की गई है। इस पर आलिया ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई पर कोई भी असर नहीं पड़ रहा है। कोई भी क्लास मिस नहीं हो रही है। हालांकि उससे बेहतर ही हो रही है, जितना बच्चे दुबई में कर रहे थे, उससे कई ज्यादा बेहतर भारत में हो रही है, तो उनकी कोई भी चीज पर असर नहीं हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी के दो बच्चे है, जिसमें से एक बेटा है और एक बेटी है।
जल्द होगा नवाज और आलिया का तलाक
आपको बता दें कि हाल ही में एक्टर की पत्नी ने एक इंटरव्यू के दौरान तलाक को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि नवाजुद्दीन और उनका तलाक जल्द ही ऑफिशियल तौर पर होने वाला है। वहीं, नवाजुद्दीन ने अपने बच्चों की कस्टडी के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की है। आलिया का कहना है कि वह ऐसा नहीं होने दूंगी, क्योंकि बच्चे मेरे ही साथ रहेंगे। हाल ही में एक्टर ने अपनी पत्नी और भाई शमास पर 100 करोड़ की मानहानि का केस दर्ज करवाया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।