Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Naseeruddin Shah slams ISRO chief for disinformation Actor says India moving towards superstition read here
{"_id":"647cc2dad61c89f629021f5a","slug":"naseeruddin-shah-slams-isro-chief-for-disinformation-actor-says-india-moving-towards-superstition-read-here-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Naseeruddin Shah: ISRO चीफ पर नसीरुद्दीन शाह ने लगाए दुष्प्रचार के आरोप, बोले- अंधविश्वास की ओर बढ़ रहा भारत","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Naseeruddin Shah: ISRO चीफ पर नसीरुद्दीन शाह ने लगाए दुष्प्रचार के आरोप, बोले- अंधविश्वास की ओर बढ़ रहा भारत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Sun, 04 Jun 2023 10:29 PM IST
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच एक बार फिर उनके इस बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। बीतें कुछ दिनों से एक्टर ऐसे बयान दे चुके हैं, जिनपर काफी हंगामा मचा हुआ है। इस बीच एक बार फिर उनके इस बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि यह दुख की बात है कि देश अपना वैज्ञानिक स्वभाव खो रहा है। वयोवृद्ध कहते हैं कि समय के साथ देश के लोग विज्ञान से दूर जा रहे हैं और अंधविश्वासों में विश्वास करने की ओर वापस जा रहे हैं, जो कि एक खतरनाक बात है।
'चार्ल्स डार्विन को पाठ्यपुस्तकों से मिटा दिया गया है'
एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान अभिनेता ने कहा कि चार्ल्स डार्विन को पाठ्यपुस्तकों से मिटा दिया गया है और अगले एक को अंततः अल्बर्ट आइंस्टीन के साथ किया जाएगा। शाह ने सोचा कि उनके बिना कोई पाठ्यक्रम कैसा दिखेगा। नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "विज्ञान के बजाय, हम अंधविश्वासों पर वापस जा रहे हैं। 'इससे कैंसर ठीक हो जाएगा इससे हवाई जहाज उड़ेंगे, वह वैसा करेगा।' उन्होंने जीव विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों से चार्ल्स डार्विन को हटा दिया है, विकासवाद का सिद्धांत चला गया है। अगला आइंस्टीन होगा, फिर मुझे नहीं पता कि वे हमें क्या सिखाएंगे।”
इसरो को लेकर कही यह बात
अभिनेता ने यह भी दावा किया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा भी दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है, जहां एक प्रमुख प्रमुख ने सभी वैज्ञानिक खोजों के लिए पुराणों को श्रेय दिया और "अनुचित श्रेय" लेने के लिए पश्चिम की आलोचना की। एक्टर ने कहा कि दावे इतने बेतुके हैं कि कोई इसका मुकाबला कैसे कर सकता है।
'ये सारी वैज्ञानिक खोजें पुराणों में हैं'
उन्होंने आगे कहा, "इसरो की प्रमुख, मुझे लगता है कि वह एक महिला हैं, कहती हैं 'ये सारी वैज्ञानिक खोजें पुराणों में हैं (ये सभी वैज्ञानिक खोजें पुराणों में थीं) और यह कि पश्चिम यूरोपीय आविष्कारों पर विचार करके इसका अनुचित श्रेय लेता है।' अब कैसे क्या आप उससे बहस भी कर सकते हैं? ऐसे व्यक्तित्व के साथ आपकी क्या बातचीत हो सकती है?”
यह भी पढ़ें- Naseeruddin: नसीरुद्दीन शाह ने वॉशरूम के हैंडल पर लटकाए हैं फिल्मफेयर अवॉर्ड, खुलासे से हर कोई हैरान
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।