Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Naga Chaitanya as kartik aaryan while Jyotika will play tabbu role in Bhool Bhulaiyaa 2 South Indian remake
{"_id":"647c1b9537f0ee19030a613f","slug":"naga-chaitanya-as-kartik-aaryan-while-jyotika-will-play-tabbu-role-in-bhool-bhulaiyaa-2-south-indian-remake-2023-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bhool Bhulaiyaa 2 Remake: कार्तिक आर्यन के रोल में दिखेगा साउथ का यह स्टार, तब्बू का किरदार भी हुआ फाइनल!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bhool Bhulaiyaa 2 Remake: कार्तिक आर्यन के रोल में दिखेगा साउथ का यह स्टार, तब्बू का किरदार भी हुआ फाइनल!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Sun, 04 Jun 2023 11:09 AM IST
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में अक्षय कुमार का लुक भी काफी पसंद किया गया था। तो वहीं अब खबर है कि भूल भुलैया 2 की साउथ में रीमेक बनने जा रही है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में अक्षय कुमार का लुक भी काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद भूल भुलैया का पार्ट 2 भी रिलीज किया गया। जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आई थीं। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तहलका मचा दिया था। अब खबर है कि भूल भुलैया 2 की साउथ में रीमेक बनने जा रही है।
भूल भुलैया 2 का निर्माण केई ज्ञानवेल राजा करने वाले हैं। फिल्म को तमिल, तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग जुलाई-अगस्त के महीने में शुरू हो जाएगी। ज्ञानवेल ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। केई ज्ञानवेल राजा ने बताया कि इस फिल्म को दक्षिण भारत के दर्शकों के टेस्ट के अनुसार बनाया जाएगा।
नागा चैतन्य
- फोटो : इंस्टाग्राम
बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन के रोल के लिए ज्ञानवेल के पास नागा चैतन्य, वरुण तेज, कल्याण राम नंदमुरी और नितिन जैसे कलाकारों की एक लंबी सूची है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस किरदार के लिए नागा चैतन्य को फाइनल किया गया है। तब्बू की भूमिका निभाने के लिए ज्योतिका का नाम चर्चा में है। वहीं जब ये सवाल ज्ञानवेल से पूछा गया कि कार्तिक आर्यन के किरदार के लिए नागा के नाम पर मुहर लगी है? तो उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि आपको यह किसने बताया? उन्होंने स्पष्ट रूप से इसपर बात नहीं की।
ज्ञानवेल ने कहा, 'कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। हम केवल स्पष्ट तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। हम सही कलाकारों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं।' उधर, मीडिया में इस बात की भी चर्चा है कि साउथ में इस फिल्म का नाम ब्रह्मपुत्र होगा। जब इसे लेकर ज्ञानवेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ' शीर्षक बताना जल्दबाजी होगी क्योंकि हमने विशेष रूप से किसी शीर्षक की पुष्टि नहीं की है। हालांकि शीर्षक के लिए हमारे पास कुछ सुझाव हैं।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।