Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Mrunal Thakur shares her crying photo and video on internet says she was feeling extremely low and week
{"_id":"6419a3769f7f41726c015d39","slug":"mrunal-thakur-shares-her-crying-photo-and-video-on-internet-says-she-was-feeling-extremely-low-and-week-2023-03-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mrunal Thakur: किस दर्द से गुजर रहीं मृणाल ठाकुर? रोते हुए तस्वीर साझा कर अभिनेत्री ने कही यह बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Mrunal Thakur: किस दर्द से गुजर रहीं मृणाल ठाकुर? रोते हुए तस्वीर साझा कर अभिनेत्री ने कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Tue, 21 Mar 2023 10:20 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में मृणाल रोती हुई नजर आ रही हैं और काफी उदास दिख रही हैं।
मृणाल ठाकुर अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा बन चुकी हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है। आज भी उन्हें पहले की तरह कई मुश्किलों से गुजरना पड़ता है, जिसकी वजह से कभी-कभी वह खुद को कमजोर भी महसूस करती हैं। हाल ही में अभिनेत्री को इस दौर से गुजरना पड़ा है, जिसकी जानकारी उन्होंने फैंस को दी है। अब अभिनेत्री ने एक लेटेस्ट तस्वीर फैंस के साथ साझा की और अपना दर्द भी बयां किया।
मृणाल ठाकुर
- फोटो : सोशल मीडिया
रोती नजर आईं मृणाल
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में मृणाल रोती हुई नजर आ रही हैं और काफी उदास दिख रही हैं। तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में मृणाल ने लिखा, 'कल का दिन कठिन था, लेकिन आज मैं ज्यादा मजबूत, समझदार और खुश हूं। हर किसी की कहानियों में कई पन्ने होते हैं, लेकिन हर कोई उसे जोर से नहीं पढ़ते हैं। मैं अपनी कहानियों के पन्नों को जोर से पढ़ना चाहती हूं, क्योंकि शायद किसी को मेरे जरिए सीखी गईं बातों को सीखने की जरूरत है।
इस तस्वीर को साझा करने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह इस तस्वीर के बारे में बात कर रही हैं। वीडियो में मृणाल कहती हैं कि यह तस्वीर तब ली गई थी, जब उन्हें लग रहा था कि वह काफी कमजोर हैं और लाचार महसूस कर रही हैं। उन्हें लग रहा था कि उनसे नहीं हो पाएगा, लेकिन उन्होंने कर दिखाया और आज वह बहुत खुश हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आखिरकार वह किस वजह से परेशान थीं।
वहीं, अभिनेत्री के करियर की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती हैं, जिस पर फैंस भी दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं। हाल ही में मृणाल को सुपरस्टार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' में देखा गया था। अब वह आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म 'गुमराह' में नजर आएंगी। यह फिल्म सात अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।