{"_id":"63e394e94ab05533ec02e890","slug":"mp-derek-o-brien-praises-shah-rukh-deepika-padukone-john-abraham-pathaan-in-rajyasabha-2023-02-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pathaan: राज्यसभा में भी 'पठान' की गूंज, सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने की शाहरुख खान की जमकर तारीफ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pathaan: राज्यसभा में भी 'पठान' की गूंज, सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने की शाहरुख खान की जमकर तारीफ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Wed, 08 Feb 2023 05:57 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पठान में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए हैं। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धमाल मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर तहलका मचा दिया है। इस बीच बुधवार को राज्यसभा में भी पठान की गूंज सुनने को मिली। सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में किंग खान की फिल्म की जमकर तारीफ की। अपने भाषण में डेरेक ने कहा कि पठान सरकार को आईना दिखा रही है। इस फिल्म ने वह कर दिखाया है जो कोई राजनीतिक पार्टी नहीं कर सकी है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारत विविधता वाला देश है। फिल्म में भी लाइनों के माध्यम से यही बताया गया है। मैं फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने ऐसी फिल्म बनाई। जो हम नहीं कर सके, वह शाहरुख खान, डिंपल कपाड़िया और जॉन अब्राहम ने करके दिखा दिया है। हमनें उनसे बहुत कुछ सीखा हैं। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि ग्लोबल अम्बेसडर से मत उलझिए। आपने बॉलीवुड का बायकॉट करने के लिए कहा और उन्होंने इस तरह की फिल्म बनाकर एक खूबसूरत संदेश दिया। Saumya Tondon: 'सर्दियों की रात में घर लौट रही थी तभी...', जब उज्जैन में 'गोरी मेम' के साथ हुआ डरावना हादसा
पठान
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि पठान में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए हैं। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। हाल ही में पठान ने केजीएफ चैप्टर 2 को कमाई के मामले में पीछे छोड़ा है। अब शाहरुख की इस फिल्म की निगाहें बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को तोड़ने पर टिकी हुई है। वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद शाहरुख खान जल्द ही जवान में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं। इस फिल्म में भी शाहरुख एक्शन मोड में दिखेंगे। 2 जून को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। Sidharth Kiara Wedding: शादी के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सिड-कियारा, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया सिंदूर
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।