Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Monika Bhadoriya says I never said people misbehaved with Munmun Dutta on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah set
{"_id":"6479b7f273d7319e9006d316","slug":"monika-bhadoriya-says-i-never-said-people-misbehaved-with-munmun-dutta-on-taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-set-2023-06-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"TMKOC: मुनमुन दत्ता पर दिए अपने बयान से पलटीं 'बावरी', मोनिका भदौरिया ने 'बबिता जी' की तारीफों के बांधे पुल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
TMKOC: मुनमुन दत्ता पर दिए अपने बयान से पलटीं 'बावरी', मोनिका भदौरिया ने 'बबिता जी' की तारीफों के बांधे पुल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Fri, 02 Jun 2023 03:36 PM IST
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मोनिका भदौरिया उर्फ 'बावरी' ने दावा किया कि उन्होंने मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने और लड़ाई करने के बारे में कभी बयान नहीं दिया।
मुनमुन दत्ता, मोनिका भदौरिया
- फोटो : Social media
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपनी कॉमेडी के साथ साथ इन दिनों विवादों में भी घिरा हुआ है। हाल ही में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के निर्माता असित मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिन्हें शो का हिस्सा रह चुके कलाकारों का भी साथ मिला। जेनिफर के बाद मोनिका भदौरिया और प्रिया राजदा आहूजा ने भी कुछ ऐसे ही खुलासे किए थे। मोनिका ने कहा था सभी लोगों को दिक्कत है, लेकिन कोई भी सेट के माहौल के बारे में बात करेंगे, क्योंकि उन्हें नौकरी भी बचानी है। साथ ही उन्होंने मुनमुन दत्ता को लेकर कहा था कि उन्होंने सेट पर लड़ाई भी की थी। अब वह अपने इस बयान से मुकर गई हैं।
मोनिका भदौरिया
- फोटो : सोशल मीडिया
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मोनिका भदौरिया उर्फ 'बावरी' ने दावा किया कि उन्होंने मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने और लड़ाई करने के बारे में कभी बयान नहीं दिया। एक्ट्रेस ने रिपोर्ट्स को झूठा बताया और कहा कि मुनमुन मुझे बहुत प्यारी हैं और वह उनके बारे में ऐसा कभी नहीं कहेंगी। मोनिका भदौरिया ने दावा किया कि वह करीब तीन साल से शो का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इन दिनों शो में कौन शामिल हो रहा है और कौन छोड़ रहा है। आजकल जो कुछ भी होता है, वह समाचार से ही पता चलता है। मोनिका ने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं सुना है और मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। कुछ मीडिया चैनल हैं जो झूठ फैला रहे हैं कि मैं ये बयान दे रही हूं, लेकिन मैं ऐसी नहीं हूं, मैं कभी नहीं करूंगी।
अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है। मीडिया इसे बढ़ा चढ़ा कर दिखा रहा है। मोनिका ने माना कि उनका इंटरव्यू अग्रेसिव थे और इसका कारण था कि उन्होंने अपनी मां को अपनी आंखों के सामने से गुजरते हुए देखा। वह याद करती हैं कि वह असहाय महसूस कर रही थीं, क्योंकि उन्हें अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते थे और फिर सेट पर वापस आना पड़ता था और उनकी यातना का सामना करना पड़ता था। वह बिना कुछ कहे वहां से चली गईं और अब जाकर उन्होंने अपनी आपबीती बताई है।
मोनिका ने बताया कि सेट पर चीजें लगातार खराब होती जा रही हैं। वह कहती हैं कि निर्माताओं ने उन्हें कभी नहीं बुलाया और वे केवल अपनी सुविधा के लिए ऐसा करते हैं। अपने पिछले बयान में मोनिका ने दावा किया था कि मुनमुन झगड़े के बाद सेट छोड़कर चली गईं। वह कई दिनों तक नहीं आती थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।