लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Monday Flashback: Know About Kajol Grandmother Shobhna Samarth And Motilal Rajvansh Affair and relationship

Monday Flashback: प्रेमिका के घर की छत पर हेलिकॉप्टर से पत्थर, ...और पत्थर पर लिपटे हुए कुछ प्रेमपत्र

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 06 Feb 2023 10:00 AM IST
सार

मोतीलाल राजवंश को हिंदी सिनेमा का पहला नेचुरल एक्टर कहा जाता है। अभिनय के मामले में वह जितने शानदार थे, उतने ही जिद्दी भी थे। जिस चीज पर अड़ जाते, उसे हासिल करके मानते थे।

शोभना समर्थ-मोतीलाल
शोभना समर्थ-मोतीलाल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यह कहानी है वर्षों पुरानी। एक लड़का था, जिसका दिल मोहब्बत में धड़का था। एक लड़की थी, जो उस लड़के के प्रेम पर खींझ उठती थी। लड़के ने लड़की को मनाने के लिए खूब पापड़ बेले, लेकिन लड़की नहीं मानी और लड़के का शहर छोड़ दूसरे शहर जा बसी। मगर, मोहब्बत तो मोहब्बत है, इसमें कोई हद कहां? लड़के ने लड़की का पीछ किया और प्यार के इजहार का अनोखा तरीका अपनाया। लड़के ने हेलिकॉप्टर से लड़की की छत पर पत्थर बरसाए। उस पत्थर के साथ भेजा था प्यार का पैगाम। प्यार के इजहार का न जाने ये कैसा तरीका था, जो कारगर भी हुआ और आखिर लड़की मान गई। जानते हैं यह लड़का और लड़की कौन थे? लड़की थी अपने जमाने की दिग्गज अदाकारा सोभना समर्थ और पत्थर फेंकने वाला कोई और नहीं मोतीलाल राजवंश थे? आखिर क्या था मसला आइए जानते हैं....

मोतीलाल राजवंश को हिंदी सिनेमा का पहला नेचुरल एक्टर कहा जाता है। अभिनय के मामले में वह जितने शानदार थे, उतने ही जिद्दी भी थे। जिस चीज पर अड़ जाते, उसे हासिल करके मानते थे। मोतीलाल रईस खानदान से ताल्लुक रखते थे। वह घुड़सवारी के शौकीन थे। साथ ही वह तूफानी गति से विमान उड़ाने का शौक रखने वाले लाइसेंसधारी पायलट भी थे। उनका दिल शोभना समर्थ पर आ गया। बता दें कि शोभना समर्थ एक्ट्रेस तनुजा-नूतन की मां और काजोल-तनीषा की नानी थीं। वह अपने दौर की दिग्गज अदाकारा थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोतीलाल के प्यार के प्रस्ताव में शोभना की कोई दिलचस्पी न थी। वह मुंबई छोड़ खंडाला शिफ्ट हो गईं। तब मोतीलाल ने अपने प्यार के इजहार का अनूठा तरीका निकाला। 
Gadar 2 Starcast Fees: इतने करोड़ फीस लेकर 'तारा सिंह' बने सनी देओल, इन सितारों की जेब में आई कितनी रकम?

मोतीलाल ने भारी-भरकम खर्चा करके विमान किराए पर लिया और शोभना समर्थ की छत के अनगिनत चक्कर काटे। इसके बाद शोभना की छत पर खूब पत्थर बरसाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोतीलाल ने शोभना की छत पर जो पत्थर फेंके उनके साथ प्रेमपत्र भी भेजे। इसके बाद एक्ट्रेस के घर की खिड़की का शीशा तोड़कर उन्हें 'आई लव यू' कहा। कहा जाता है कि पति से अलगाव के बाद शोभना समर्थ भावनात्मक रूप से मोतीलाल राजवंश के करीब आईं। दोनों का प्रेम लंबे वक्त तक चला। हालांकि, इन्होंने अपने रिश्ते को कोई नाम नहीं दिया था, न ही सार्वजनिक रूप से कभी स्वीकार किया था। कहा जाता है कि शोभना समर्थ को मोतीलाल में अपने पिता की छवि दिखाई देती थी।
Bollywood Stars: फिल्मी परिवार से होने के बाद भी 'नेपोकिड्स' नहीं कहलाए ये सितारे, खुद के ही नाम से जाने गए

शोभना समर्थ ने अपनी बेटी नूतन को जब फिल्मों में उतारा तो मोतीलाल ने उनकी पहली फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का नाम है 'हमारी बेटी'। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोतीलाल ने नूतन और तनुजा का कन्यादान भी किया था। शोभना समर्थ और मोतीलाल में एक बात कॉमन थी, दोनों ने अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर गुजारी। यही वजह थी कि उस दौर में भी समाज से बेपरवाह होकर अपनी मोहब्बत को भरपूर जीया। आज भी इनके प्यार की मिसाल दी जाती है। 
Pathaan: नन्ही बच्ची को पसंद नहीं आई ‘पठान’, वीडियो देख शाहरुख बोले- प्लीज DDLJ ट्राई करें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;