मीना कुमारी अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं। आज भले ही वह हमारे बीच ना हो, लेकिन उनकी दमदार अदाकारी और हर एक अदा दर्शकों के दिलों में जिंदा है। मीना कुमारी जितनी खूबसूरत थीं, उतनी ही खूबसूरती से वह फिल्मों में अपने किरदार निभाती थीं। बचपन में मीना के घर की माली हालत ठीक नहीं थी, जिसके कारण उन्हें कम उम्र में ही काम करना पड़ा। बचपन में मां बाप और भाई बहनों के लिए पैसे कमाने के लिए मीना ने अभिनय का रास्ता चुना। मीना ने मजबूरी में अभिनय शुरू किया था, लेकिन वह आगे चलकर उनका शौक बन गया। आज अभिनेत्री की पुण्यतिथि है। चलिए इस मौके पर जानते हैं अभिनेत्री की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें....
मीना बचपन से ही अभिनय करती आ रही थीं, जिस कारण उनके लिए लाइट और कैमरे से दूर रहना नामुमकिन था, लेकिन जब वह मौत के कगार पर पहुंचीं तो उसी बॉलीवुड इंडस्ट्री को कोसने लगी थीं। फिल्मों और करियर को लेकर मीना की किस्मत जितनी अच्छी थी, उनकी असल जिंदगी उतने ही तूफानों से भरी हुई थी। उन्होंने अपनी जिंदगी में इतने दुख देखे कि उन्हें 'ट्रेजिडी क्वीन' भी कहा जाने लगा। जहां बचपन में मीना को कोई सुख नहीं मिला था, वहीं उनकी शादीशुदा जिंदगी भी सुखी नहीं रही।
Sonam Bajwa: सरहद पार पहुंची सोनम बाजवा की दीवानगी, PAK फैन के हाथ में अपने नाम का टैटू देख एक्ट्रेस हैरान
एक साथ काम करते हुए कमाल अमरोही और मीना कुमारी एक दूसरे से प्यार करने लगे थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन कमाल पहले से ही शादीशुदा थे, इसलिए उन्होंने चोरी-छिपे मीना से निकाह किया। शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे। कमाल को मीना का देर रात तक काम करना पसंद नहीं था। साथ ही वह उन पर रोक-टोक भी लगाते थे। इंटरव्यू के दौरान कमाल के बेटे ताजदार (कमाल की पहली पत्नी से हुए बेटे) ने खुलासा किया था कि उन्होंने मीना के सामने शादी की कई शर्तें रखी थीं, जैसे वह 6:00 बजे से पहले घर लौट आएंगी, रिवीलिंग कपड़े नहीं पहन सकतीं, किसी को-स्टार के साथ बाहर नहीं जाएंगी और न ही कोई नई फिल्म साइन करेंगी।
Bholaa BO Collection: अजय देवगन की बंपर ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पिछड़ी भोला, देखें रिपोर्ट कार्ड
कमाल की लगाई गईं पाबंदियों के कारण मीना को उनकी जिंदगी कैद जैसी लगने लगी। लोग उन्हें 'पिंजरे का पंछी' भी कहने लगे, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई, लेकिन कमाल ने इस शर्त पर उन्हें काम करने दिया कि उनकी फिल्म की सारी स्क्रिप्ट पहले वह खुद पढ़ेंगे। दोनों के बीच झगड़े बढ़ते गए और आखिरकार एक रोज दोनों तलाक के बाद अलग हो गए। हालांकि तलाक के बाद भी मीना, कमाल की फिल्मों में काम करती रहीं।
Priyanka-Parineeti: परिणीति-राघव से मिलने भारत पहुंचेंगी प्रियंका? एक्ट्रेस की मौजूदगी में हो सकता है रोका