लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Manoj Bajpayee on working with yash chopra veer zaara srk

Manoj Bajpayee: 'वीर जारा' के वक्त मनोज बाजपेयी से बोले यश चोपड़ा, मैं तुम जैसे एक्टर के लिए फिल्म नहीं बनाता

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Sun, 26 Mar 2023 07:55 PM IST
सार

हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर मनोज बायपेयी ने दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा को लेकर बड़ी बात कही है।मनोज ने बताया है कि यश ने उनके साथ फिल्में करने को लेकर क्या कहा था।

Manoj Bajpayee on working with yash chopra veer zaara srk
मनोज बाजपयी, यश चोपड़ा - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी एक्टिंग और शालीनता के लिए जाने जाते हैं। वो एक ऐसे कलाकार हैं जो अपनी अदाकारी से किरदार में जान डाल देते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। उनका काम हमेशा काबिलेतारीफ रहा है। हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई गुलमोहर में उन्होंने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि उनके अभिनय का कोई तोड़ नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान मनोज ने दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है।

उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म वीर जारा में काम किया था। भले ही इस फिल्म में मनोज बाजपेयी का किरदार काफी छोटा हो लेकिन कहानी को देखते हुए अहम था। मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म में प्रीति जिंटा के मंगेतर का रोल निभाया था। इसी फिल्म के दौरान मनोज बाजपेयी से कुछ ऐसा किया, जिसे उन्होंने साझा किया है। मनोज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम यश चोपड़ा की फिल्मों को देखकर बड़े हुए। ऐसे में उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात थी।

Manoj Bajpayee on working with yash chopra veer zaara srk
मनोज बाजपयी - फोटो : सोशल मीडिया
अभिनेता ने बताया कि फिल्म पिंजर में मेरे काम से यश चोपड़ा काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने दिल्ली में लाल कृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी के साथ फिल्म देखी, तो वे मेरे प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए। तभी उन्होंने मुझे यह रोल ऑफर करने के बारे में सोचा। उनका स्पष्ट बात करने का तरीका मुझे काफी पसंद आया। उन्होंने मुझे से कहा था कि मैं तुम जैसे एक्टर के लिए फिल्में नहीं बनाता, क्योंकि तुम एक अलग जॉनर के शानदार कलाकार हो। इसलिए मुझे नहीं लगता कि भविष्य में मेरे पास कुछ और होगा। लेकिन वीर जारा में उनका रोल काफी अच्छा है।

मनोज बाजपेयी ने बताया कि मैं शूटिंग के लिए वहां सिर्फ चार-पांच दिन के लिए था। उन्होंने मेरे साथ सेट पर अच्छा व्यवहार किया, मेरा शाही तरीके से स्वागत किया गया था। मैंने यश चोपड़ा के साथ शूटिंग के हर पल का लुत्फ उठाया। बाजपेयी ने कहा कि फिल्म ने उन्हें शाहरुख के साथ फिर से जुड़ने का मौका दिया, क्योंकि इससे पहले दोनों दिल्ली में साथ थे और काफी लंबे समय के बाद उनसे मिल रहे थे। हम दोनों रोज नहीं मिल पाते, हम दो अलग-अलग तरह की फिल्मों और फिल्म निर्माण से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें: 'मिसेस अंडरकवर' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, इस लुक में दिखीं हॉट एंड बोल्ड राधिका आप्टे
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed