Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Manoj Bajpayee and Subhash Ghai slam naseeruddin shah Insult to the prestigious filmfare awards
{"_id":"64804a025f408c3dcf074ac8","slug":"manoj-bajpayee-and-subhash-ghai-slam-naseeruddin-shah-insult-to-the-prestigious-filmfare-awards-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Manoj Subhash: नसीरुद्दीन शाह के 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' वाले बयान पर भड़के मनोज बाजपेयी-सुभाष घई, ऐसे लगाई क्लास","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Manoj Subhash: नसीरुद्दीन शाह के 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' वाले बयान पर भड़के मनोज बाजपेयी-सुभाष घई, ऐसे लगाई क्लास
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Wed, 07 Jun 2023 02:42 PM IST
नसीरुद्दीन शाह के 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' पर दिए गए विवादित बयान ने बॉलीवुड हस्तियों को भी खासा नाराज किया है। मनोज बाजपेयी और सुभाष घई एक्टर की क्लास लगाते नजर आए हैं।
नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में खुद को मिले फिल्मफेयर अवॉर्ड को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया। नसीरुद्दीन ने साफ किया कि उनके लिए इन अवॉर्ड्स का कोई महत्व नहीं है, और उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड को अपने वॉशरूम के हैंडल पर लटकाया हुआ है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पिछले कई दशकों से भारतीय इंडस्ट्री के लिए सबसे प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध अवॉर्ड रहा है। ऐसे में इस पर दिए गए नसीरुद्दीन के बयान से फैंस तो खासा नाराज है हीं, साथ ही मनोरंजन जगत से जुड़ी दो नामचीन हस्तियों ने भी एक्टर की जमकर क्लास लगाई है।
मनोज बाजपेयी ने कही यह बात
नसीरुद्दीन शाह के जरिए फिल्मफेयर अवॉर्ड की धज्जियां उड़ाए जाने से बॉलीवुड की दो नामचीन हस्तियां मनोज बाजपेयी और सुभाष घई खासा नराज हैं। 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के एक्टर मनोज बाजपेयी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'फिल्मफेयर मेरे लिए हमेशा एक सपने जैसा रहा है। मैं फिल्मफेयर देखते हुए बड़ा हुआ हूं और मुझे इसे देखने में मजा आता था। लोगों को पहचान मिल रही है, यह एक अद्भुत काम है। फिल्मफेयर गर्व और उपलब्धि के सबसे बड़े क्षणों में से एक है। यह सबसे मूल्यवान हिस्सा है।'
नसीरुद्दीन शाह के बयान से फिल्ममेकर सुभाष घई भी नाराज नजर आए हैं। सुभाष घई ने कहा कि फिल्मफेयर में नामांकन हासिल करना भी गर्व की बात है। उन्होंने कहा, 'फिल्मफेयर एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। हमें कोई भी पुरस्कार मिल रहा हो, इसका अनादर नहीं करना चाहिए क्योंकि यह हमारे सम्मान में दिया जाता है। मुझे कई बार नामांकित किया गया है, लेकिन इसे केवल तीन बार प्राप्त किया गया है। इसलिए इसमें नामांकन भी जीत के ही समान है।'
नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में अवॉर्ड के कॉन्सेप्ट पर सवाल खड़ा करते हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड को लेकर कहा था, 'जब मैंने एक फार्महाउस बनाया तो मैंने इन पुरस्कारों को वहां रखने का फैसला किया। जो भी वॉशरूम जाएगा, उसे दो-दो अवॉर्ड मिलेंगे, क्योंकि हैंडल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बने हैं।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।