{"_id":"6418b61ed08869b7d1078b96","slug":"kirron-kher-tested-covid-positive-actress-tweeted-and-share-information-to-her-fans-2023-03-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kirron Kher: कोरोना की चपेट में आईं किरण खेर, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kirron Kher: कोरोना की चपेट में आईं किरण खेर, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Tue, 21 Mar 2023 01:09 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अपने करियर में किरण ने कई बॉलीवुड फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंस दी हैं। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने मां का किरदार निभाया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा नेता किरण खेर कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। सोमवार को टेस्ट में वह कोविड पॉजिटिव पाई गईं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने ट्विटर लिखा, "मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है वे कृपया अपना टेस्ट कराएं।"
I have tested positive for Covid. So anyone who has come in contact with me please get yourself tested.
यह भी पढ़ें- Roadies 19: 'टाइम आ गया अपने अंदर के रोडी को जगाने का..', रिलीज हुआ रोडीज 19 का धमाकेदार टीजर, फैंस हुए क्रेजी कैंसर के लड़ चुकी हैं जंग
बता दें कि साल 2021 में किरण को मल्टीपल मायलोमा नाम का ब्लड कैंसर हो गया था। इस खतरनाक बीमारी से रिकवरी के बाद वह मनोरंजन की दुनिया में वापस लौटी थीं। उन्हें रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में बतौर जज देखा गया था। इस शो में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया था। अपने करियर में किरण ने कई बॉलीवुड फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंस दी हैं। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने मां का किरदार निभाया है। देवदास, रंग दे बसंती, हम तुम, दोस्ताना, मैं हूं ना जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी।
यह भी पढ़ें- Suniel Shetty: सुनील शेट्टी ने की शाहरुख की जमकर तारीफ, मैं हूं ना के क्लाइमैक्स का सुनाया दिलचस्प किस्सा अनुपम खेर की पत्नी हैं किरण
किरण मशहूर अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी हैं। साल 1985 में दोनों ने शादी की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम जल्द ही विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह इमरजेंसी में भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। फिल्म में कंगना रणौत लीड रोल में हैं। इसका निर्देशन भी वह खुद ही कर रही हैं। फिल्म की इसी साल रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।