Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ki and Ka Arjun Kapoor shares super stylish frame with Kareena Kapoor Khan as movie clocks 7 years
{"_id":"6427ff1dc7aaff286b00f045","slug":"ki-and-ka-arjun-kapoor-shares-super-stylish-frame-with-kareena-kapoor-khan-as-movie-clocks-7-years-2023-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ki & Ka: फिल्म 'की एंड का' को सात साल हुए पूरे, अर्जुन कपूर ने साझा किया पोस्ट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ki & Ka: फिल्म 'की एंड का' को सात साल हुए पूरे, अर्जुन कपूर ने साझा किया पोस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sat, 01 Apr 2023 03:41 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अर्जुन कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने करीना कपूर के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है।
फिल्म 'की एंड का' की रिलीज को आज सात साल पूरे हो गए हैं। बता दें कि वर्ष 2016 में यह फिल्म आज ही के दिन रिलीज हुई थी, जिसमें अर्जुन कपूर और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रतिक्रिया मिली थी। आज इसकी रिलीज को सात साल पूरा होने के मौके पर अर्जुन कपूर ने पोस्ट साझा की है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
अर्जुन कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने करीना कपूर के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'की जब का से दोबारा मिली'! अर्जुन ने पोस्ट में करीना कपूर को भी टैग किया है। तस्वीर में अर्जुन कपूर कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं, करीना कपूर भी काफी वाइब्रेंट लग रही हैं।
NMACC Event: शाहरुख खान के नए लुक पर फिदा हुईं दीपिका, प्रतिक्रिया से बढ़ाई सोशल मीडिया की हलचल
यूजर्स ने पूछे सवाल
आपको बता दें कि आर बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अर्जुन कपूर घरेलू कामकाज करते नजर आए। हाउस हसबैंड की भूमिका में अर्जुन काफी पसंद किए गए। दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी। अर्जुन कपूर के पोस्ट पर यूजर्स के दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हम आपको फिर से साथ देखना चाहते हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसका सीक्वल बनेगा क्या?' एक यूजर ने लिखा, 'सुपरहिट जोड़ी।'
इन फिल्मों में आएंगे नजर
करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही तब्बू और कृति सेनन के साथ 'द क्रू' में नजर आएंगी। यह फिल्म तीन महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है। वहीं अर्जुन कपूर बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म 'कुत्ते' में नजर आए। जल्द ही अर्जुन फिल्म 'दर लेडी किलर' में नजर आएंगे। इसमें एक्टर भूमि के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
Manisha Koirala: वर्षों बाद तलाक को लेकर छलका मनीषा कोइराला का दर्द, बोलीं- पति मेरा दुश्मन बन गया था
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।