Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
karan johar asked priyanka chopra for not inviting him to her wedding know about actress reaction
{"_id":"6475d3e72441366eec0cff4c","slug":"karan-johar-asked-priyanka-chopra-for-not-inviting-him-to-her-wedding-know-about-actress-reaction-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Priyanka Chopra: करण जौहर ने प्रियंका से पूछी शादी में न बुलाने की वजह, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Priyanka Chopra: करण जौहर ने प्रियंका से पूछी शादी में न बुलाने की वजह, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Tue, 30 May 2023 04:17 PM IST
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों उनकी वेब सीरीज सिटाडेल रिलीज हुई है। इस सीरीज को लेकर प्रियंका को देश और विदेश दोनों जगहों से खूब प्यार मिल रहा है। इस सीरीज में प्रियंका का एक्शन अवतार देखने को मिला है। जब प्रियंका इस सीरीज के प्रमोशन के लिए पहुंचीं थी, उस वक्त उन्होंने हिंदी सिनेमा में उनके साथ हुई कई बातों का काला चिट्ठा खोला था। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड जानें पर भी बात कही थी। इसके बाद कंगना रणौत ने करण जौहर पर निशाना साधते हुए प्रियंका का समर्थन किया था। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करण जौहर ने प्रियंका से उनको अपनी शादी में न बुलाने की बात कही है।
प्रियंका ने करण से कही ऐसी बात
दरअसल यह वीडियो कॉफी विद करण का है। इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा बात करती हुई नजर आ रही हैं कि कैसे 2018 में भारत में उनकी शादी हुई थी, जो कि एक प्राइवेट समारोह था। प्रियंका ने बताया कि उन्होंने सिर्फ निक, परिवार के लोगों और उनके दोस्तों को निमंत्रण देने का फैसला किया था। प्रियंका ने कहा, हमारी शादी बहुत ही मजेदार थी, क्योंकि यहां सिर्फ परिवार था, मेरा और उसका। इसके बाद करण जौहर ने प्रियंका को बॉलीवुड से किसी को भी आमंत्रित न करने के लिए पूछा। इसपर प्रियंका ने कहा, 'मुझे भी तुम्हारे बहुत से कार्यक्रमों में नहीं बुलाया गया था।'
वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इसे हर जगह से शेयर कर रहे हैं और प्रियंका की इस टिप्पणी और उनकी ईमानदारी की जमकर सराहना कर रहे हैं। इसपर एक शख्स ने कहा, सामान्य तौर पर करण जौहर को तो आमंत्रित नहीं करना चाहिए था। वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, हॉलीवुड में एलेन है और बॉलीवुड में करन।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।