Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Kapil Sharma reveals how his 2-year-old son Trishaan is very naughty he put TV remote in a guests coffee mug
{"_id":"6473018e0abaa7e1dd0de3e0","slug":"kapil-sharma-reveals-how-his-2-year-old-son-trishaan-is-very-naughty-he-put-tv-remote-in-a-guests-coffee-mug-2023-05-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kapil Sharma: घर आए मेहमानों को कुछ इस तरह परेशान करता है कपिल का बेटा, कॉमेडियन ने किया खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kapil Sharma: घर आए मेहमानों को कुछ इस तरह परेशान करता है कपिल का बेटा, कॉमेडियन ने किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Sun, 28 May 2023 12:58 PM IST
सोनी टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो हमेशा ही चर्चा में बना रहता है। इस शो में आने वाले मेहमानों के साथ कपिल काफी हंसी मजाक करते हैं। साथ ही मेहमानों से कई बातें भी निकलवाते हैं। इस बार कपिल के शो में बॉलवुड के मशहूर सिंगर्स का जमावड़ा लगा।
इस दौरान 90 के फेमस शान, रोमी, निकिता, शाश्वत सिंह, शंकर महादेवन और प्रकृति कक्कड़ अपनी मम्मी संग नजर हैं। ऐसे में सभी ने जमकर हंसी मजाक किया। इसी बीच कपिल ने अपने बच्चों के लेकर एक खुलासा किया, जिससे सुन हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा।
कपिल शर्मा
- फोटो : social media
कपिल ने बताया कि उनके बच्चें कैसे हैं। कॉमेडियन ने अपने 2 साल के बेटे त्रिशान के लेकर एक मेजदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा त्रिशान काफी शरारती है। कपिल कहते हैं- जब किसी के पास दो बच्चे होते हैं तो उनमें जो छोटा बच्चा होता है वो बहुत शरारती होता है। मेरी बेटी अनायरा शांत स्वभाव की है और बेटा उतना ही शरारती है। आगे कपिल बेटे के शरारत भी बताते है, मेरा छोटा बच्चा, जब भी मेहमान आए, उनके पास आकर उनकी कॉफी में टीवी का रिमोट डाल देता है। कपिल की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग बहुत तेज हंसी का ठहाका लगे।
कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने 2018 में शादी की थी। शादी के एक साल बाद कपिल बेटी अनायरा शर्मा के पिता बने थे। वहीं साल 2021 को दूसरी बार बेटे के पिता बने। 1 फरवरी, 2021 को उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम इन्होंने त्रिशान रखा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।