कंगना रणौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कंगना रनौत आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कंगना उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करती दिख रही हैं, जो उनसे प्यार करते हैं और उनके शुभचिंतक हैं। इसके साथ ही वीडियो में कंगना अपने दुश्मनों से माफी मांगती भी नजर आ रही हैं।
माता-पिता का जताया आभार
इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने कंगना अपने माता और पिता और गुरुओं के प्रति आभार और प्रेम प्रगट करते हुए, विरोधियों का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने मुझे आगे बढ़ते रहना और लड़ना सिखाया। साथ एक्ट्रेस ने ऐसे लोगों से माफी मांगी है जिन्हें उन्होंने किसी तरह से दुखी किया है।
अपने शत्रुओं का भी जताया अभार
कंगना कहती हैं, 'मेरे शत्रु, जिन्होने आजतक मुझे कभी आराम नहीं करने दिया। चाहे जितनी भी सफलता मिली, फिर भी मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा। मुझे लड़ना सिखाया, संघर्ष करना सिखाया उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी'।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने बताया अपनी क्रिएटिविटी का राज, परिवार के इस सदस्य से मिलते हैं आइडिया
अपने बयानों को लेकर मांगी माफी
कंगना आगे कहती हैं, 'दोस्तों मेरी विचारधारा बहुत सरल है, मेरा आचरण और सोच भी बहुत सरल है और मैं हमेशा ही सबका अच्छा चाहती हूं। इसके चलते अगर मैंने कभी किसी के लिए कुछ देशहित में या लार्जर पिक्चर के लिए मैंने किसी के लिए कुछ कहा हो और उनको उसका दुख हुआ हो ठेस लगी हो मैं उसके लिए भी क्षमा चाहती हूं। मेरे दिल में सभी के लिए केवल 'स्नेह, सुविचार हैं, दुर्भावना नहीं है, जय श्री कृष्ण'।
बता दें, कंगना रणौत जल्द ही फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, कंगना आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' में भी नजर आएंगी, जिसे वह खुद डायरेक्ट कर रही हैं। बता दें कि इस फिल्म में कंगना ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है।
यह भी पढ़ें: ऋतिक से लेकर करण जौहर तक से पंगा ले चुकी हैं कंगना, अपने बयानों से कई बार ट्रोल हुईं 'क्वीन'