कैलाश खेर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 7 जुलाई 1973 को जन्मे कैलाश खेर ने अपनी आवाज के जादू से लोगों के दिल में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। बचपन से गायकी का शौक रखने वाले कैलाश खेर ने 14 साल की उम्र में ही गाने के लिए अपना घर छोड़ दिया था। इंडस्ट्री में अपने लिए एक मुकाम बनाने उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन वह इसमें कामयाब हुए। हालांकि कुछ वर्षों पहले देश में चले मीटू मूवमेंट ने उनकी जिंदगी एकदम बदल दी। इस मूवमेंट के दौरान कैलाश खेर पर कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए, जो सभी के लिए चौंकाने वाले थे।
फोटो जर्नलिस्ट ने ट्वीट कर कही थी ये बात
कैलाश खेर पर सबसे पहले एक फोटो जर्नलिस्ट नताशा हेमरजानी ने ट्वीट कर यौन शोषण का आरोप लगाया। नताशा का कहना था कि 2016 में वह अपनी सहकर्मी के साथ कैलाश खैर के घर पर इंटरव्यू लेने गई थीं। नताशा ने लिखा, 'जब हम उनके घर गए तो कैलाश खेर हमारे एकदम पास आकर बैठ गया। वह हमारी जांघों पर बार-बार हाथ रखने की कोशिश कर रहा था। हम जल्दी से वहां से बाहर निकले। इसके अलावा एक सिंगर वर्षा सिंह धनोआ ने वीडियो जारी कर बताया था कि कैलाश खेर ने उन्हें मैसेज कर कहा कि वह उनसे मिलना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं तुमसे प्यार करना चाहता हूं। वर्षा ने यह भी मांग उठाई थी कि कैलाश खेर से पद्मश्री वापस लिया जाए।
विदेशी पत्रकार से की थी भद्दी बात
एक विदेशी पत्रकार ने पत्रकार और लेखक संध्या मेनन को मैसेज कर लिखा था कि उनके पास अपना नाम सामने लाने की हिम्मत नहीं है। महिला ने बताया कि जब कैलाश खेर मस्कट में आए थे और वह उनके पास बैठी थी। जब भी कैलाश बात करते तो उनकी जांघों को छूने की कोशिश करते, जिससे वह कंफर्टेबल नहीं थी। एक और महिला ने अपनी पहचान छुपाते हुए बताया था कि कैलाश खैर ने उन्हें 2014 में आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। मैसेज में लिखा था कि मेरे साथ टूर पर चलो, तुम अपने ब्वॉयफ्रेंड या पति के साथ उतना एंजॉय नहीं कर पाओगी जितना मेरे साथ करोगी। दो साल बाद कैलाश की पत्नी ने महिला से माफी भी मांगी थी।
सोना महापात्रा ने ट्वीट कर निकाली थी भड़ास
सिंगर सोना महापात्रा ने ट्वीट कर अपनी आपबीती बताई थी। सोना ने बताया था कि वह एक बार कैलाश खेर के साथ कॉन्सर्ट की तैयारी के लिए मुंबई के एक कैफे में गई थीं। उस दौरान कैलाश ने उनकी जांघ पर हाथ रखाकर कहा था कि तुम बेहद सुंदर हो, अच्छा है कि किसी एक्टर ने नहीं बल्कि एक संगीतकार ने तुम्हें पाया है। इतना सुनकर वह कैफे से चली गई थीं। लेकिन कैलाश उन्हें फोन करते रहे। कैलाश ने सोना से कहा था कि साउंड चेक छोड़ो, मुझे मेरे कमरे में ज्वाइन करो। सोना ने ट्वीट कर कैलाश से पूछा था कि वो कितनी महिलाओं से माफी मांगेंगे? ऐसा करने में जिंदगी भर का समय लग जाएगा।
कैलाश खेर ने बना ली इंडस्ट्री से दूरी
कैलाश खेर पर जब यौन शोषण के आरोप लगाए तो उसके बाद उनके कई शो भी रद्द हो गए। उदयपुर में होने वाले दिवाली इवेंट से उन्हें हटाकर दर्शन रावल को बुलाया गया था। वहीं, कैलाश खेर ने अपनी सफाई में कहा था कि जब उन्हें इन आरोपों के बारे में पता चला तो निराशा हुई। अगर किसी को कोई बात गलत लगी हुई, तो माफी चाहता हूं। बता देम कि इन आरोपों के बाद कैलाश ने काफी समय तक इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।