Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
K Viswanath passed away at age of 92 Dada Saheb Phalke award winner Director had health issues
{"_id":"63dc0fef07e8be7df445a690","slug":"k-viswanath-passed-away-at-age-of-92-dada-saheb-phalke-award-winner-director-had-health-issues-2023-02-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"K Viswanath: दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता निर्देशक के विश्वनाथ का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
K Viswanath: दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता निर्देशक के विश्वनाथ का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Fri, 03 Feb 2023 01:03 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
तेलुगु सिनेमा के महान निर्देशकों में से एक और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के विजेता के विश्वनाथ का आज गुरुवार की रात को उम्र से संबंधित मुद्दों के कारण निधन हो गया।
तेलुगू सिनेमा के महान निर्देशकों में से एक के विश्वनाथ का आज गुरुवार की रात को निधन हो गया। के विश्वनाथ उम्र से संबंधित गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। के विश्वनाथ को साल 2017 में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। के विश्वनाथ को कला तपस्वी के नाम से भी जाना जाता था। उन्हें पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, साथ राज्य नंदी पुरस्कार, 10 फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण और हिंदी में एक फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
साल 1992 में के विश्वनाथ को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए आंध्र प्रदेश राज्य रघुपति वेंकैया पुरस्कार और नागरिक सम्मान पद भी मिला था। के विश्वनाथ ने एक ऑडियोग्राफर के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और 60 वर्षों में उन्होंने प्रदर्शन कला, दृश्य कला और सौंदर्यशास्त्र पर आधारित फिल्मों सहित विभिन्न शैलियों में 53 फीचर फिल्मों का निर्देशन किया। Anant Ambani: 108 किलो वेट लॉस के बाद फिट हो गए थे अनंत, फिर कैसे बढ़ गया वजन? नीता अंबानी ने किया था खुलासा
एक निर्देशक के रूप में के विश्वनाथ की पहली फिल्म 1965 में अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव द्वारा अभिनीत 'गोवरम' थी। उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में शंकरभरणम, स्वाथिनुथ्यम, सागर संगमम और स्वयंकृषि शामिल हैं। निर्देशक की आखिरी फिल्म साल 2010 में आई 'सुभाप्रदम' थी। इसके साथ ही उन्होंने 'कालीसुंदरम रा', 'नरसिम्हा नायडू', 'टैगोर' और 'मिस्टर परफेक्ट' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी अभिनय किया।
फिल्म निर्देशक कलातपस्वी के. विश्वनाथ के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया।
उन्होंने लिखा, "विश्वनाथ गरु के निधन से दुखी हूं। वह एक रचनात्मक और बहुमुखी निर्देशक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले, सिनेमा जगत के एक दिग्गज थे।" https://t.co/pQK53nKuiTpic.twitter.com/5GLaUHJUQU
के विश्वनाथ को अपने कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। के विश्वनाथ की फिल्मोग्राफी उदार कला माध्यम से जाति, रंग, विकलांगता, लैंगिक भेदभाव, कुप्रथा, शराब और सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों के मुद्दे को संबोधित करने के लिए जानी जाती है। आज वह महँ निर्देशक हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन सिनेमा जगत में के विश्वनाथ के अहम योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। MS Dhoni: पुलिस की वर्दी पहने और हाथ में पिस्तौल लिए नजर आए महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया वायरल हुई तस्वीर
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।