Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Jubilee Aditi Rao Hydari to play Sumitra Kumari in Vikramaditya Motwane web series Aparshakti khurana poster
{"_id":"64185617a703d221d80d3a03","slug":"jubilee-aditi-rao-hydari-to-play-sumitra-kumari-in-vikramaditya-motwane-web-series-aparshakti-khurana-poster-2023-03-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jubilee: 'जुबली' से सामने आया अदिति राव हैदरी का फर्स्ट लुक, सुमित्रा कुमारी बन सोशल मीडिया पर छाईं अभिनेत्री","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jubilee: 'जुबली' से सामने आया अदिति राव हैदरी का फर्स्ट लुक, सुमित्रा कुमारी बन सोशल मीडिया पर छाईं अभिनेत्री
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Mon, 20 Mar 2023 06:49 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
'ताज डिवाइडेड बाय ब्लड' में अनारकली का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल चुराने के बाद अदिति राव हैदरी अब 'जुबली' में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सीरीज से अपने लुक का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री अदिती राव हैदरी इन दिनों अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अभिनेत्री कभी सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को लेकर तो कभी अपने काम को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। पिछले दिनों वेब सीरीज 'ताज डिवाइडेड बाय ब्लड' में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के बाद अब अदिती एक और प्रोजेक्ट में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अदिती जल्द ही विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज 'जुबली' में नजर आने वाली हैं। जहां सभी अदिती को इस सीरीज में देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं आज इस प्रोजेक्ट में अभिनेत्री के रोल का खुलासा भी हो गया है।
अदिति राव हैदरी
- फोटो : instagram
'ताज डिवाइडेड बाय ब्लड' में अनारकली का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल चुराने के बाद अदिति राव हैदरी अब 'जुबली' में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सीरीज से अपने लुक का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्ट को रिलीज करने के साथ ही पता लग गया है कि अदिति इस फिक्शनल सीरीज में किस किरदार में नजर आने वाली हैं। अदिति पोस्टर में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं। Suniel Shetty: सुनील शेट्टी ने की शाहरुख की जमकर तारीफ, मैं हूं ना के क्लाइमैक्स का सुनाया दिलचस्प किस्सा
जुबली
- फोटो : insta
अदिती राव हैदरी विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज 'जुबली' में सुमित्रा कुमारी की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। अपना फर्स्ट लुक साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'पेश कर रही हूं सुपरस्टार सुमित्रा कुमारी जिनकी आकर्षक सिल्वर स्क्रीन लाइफ में सब कुछ था, लेकिन फिर भी कुछ भी ऐसा नहीं था, जो वास्तविक जीवन में मायने रखता हो! 7 अप्रैल से नई सीरीज।' अदिति राव हैदरी के अलावा, सीरीज में प्रसेनजीत चटर्जी, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी, सिद्धांत गुप्ता, नंदीश संधू और राम कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस दिन होगा सीरीज का प्रीमियर
विक्रमादित्य की इस सीरीज के बारे में बात करें तो 'जुबली' भारतीय सिनेमा के गोल्डन ऐज की पृष्ठभूमि पर बनी एक वेब सीरीज है। इसकी कहानी बहुत सारे कैरेक्टर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपने सपनों, जुनून, महत्वाकांक्षा और प्यार की खोज में अपना सब कुछ दाव पर लगाने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज में 10 एपिसोड हैं। इसका प्रीमियर 7 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। Roadies 19: 'टाइम आ गया अपने अंदर के रोडी को जगाने का..', रिलीज हुआ रोडीज 19 का धमाकेदार टीजर, फैंस हुए क्रेजी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।