Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Journalist Jigna Vora speaks about Hansal Mehta web series Scoop based on her incarceration and acquittal
{"_id":"647c34c0701687bf6108b478","slug":"journalist-jigna-vora-speaks-about-hansal-mehta-web-series-scoop-based-on-her-incarceration-and-acquittal-2023-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Scoop: 'इस वेब सीरीज ने सच से पर्दा उठाया है', हंसल मेहता की स्कूप पर पत्रकार जिग्ना वोरा की दो टूक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Scoop: 'इस वेब सीरीज ने सच से पर्दा उठाया है', हंसल मेहता की स्कूप पर पत्रकार जिग्ना वोरा की दो टूक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sun, 04 Jun 2023 12:23 PM IST
वेब सीरीज 'स्कूप' चर्चा में है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ गैंगस्टर राजेंद्र निखलजे उर्फ छोटा राजन इस सीरीज पर रोक लगाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। जेल में बंद गैंगस्टर ने वेब सीरीज 'स्कूप' की रिलीज पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है। हालांकि, कोर्ट ने इसे अगली तारीख पर देखने का फैसला किया है। अब हाल ही में, पत्रकार जिग्ना वोरा ने हंसल मेहता की वेब सीरीज स्कूप के बारे में बात की और अपना अनुभव साझा किया।
पत्रकार जिग्ना वोरा ने की सीरीज स्कूप की तारीफ
हाल ही में, जिग्ना वोरा ने एक इंटरव्यू में वेब सीरीज ‘स्कूप’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही अपनी भूमिका में करिश्मा तन्ना के किरदार की भी तारीफ की। जिग्ना ने कहा, ‘मैंने जो कुछ भी देखा है, करिश्मा ने शानदार काम किया है। वह काफी हद तक मुझसे मिलती जुलती है।’ आगे जिग्ना से पूछा गया कि सीरीज देखने के बाद कई लोग जानना चाहेंगे कि जे डे हत्याकांड में आपको बलि का बकरा क्यों चुना गया? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘बारह साल बाद, मेरा विश्वास करो, यह सवाल अभी भी मुझे परेशान करता है। मैं भी जानना चाहता हूं, मैं ही क्यों! जेल के शुरुआती दिनों में मैं सोचती रही कि मैंने यहां रहने के लिए क्या गलत किया है, लेकिन धीरे-धीरे मैंने स्थिति को स्वीकार कर लिया।’
सीरीज ने सच ने उठाया है पर्दा
आगे इंटरव्यू में जिग्ना से पूछा गया कि क्या आपने जेल में अपने दर्दनाक अनुभव पर आधारित हंसल मेहता की सीरीज देखी है? आप सीरीज से कितने करीब से जुड़े थे? इसपर जिग्ना ने कहा, ‘कहते हैं मुश्किल हालात असली चेहरे दिखाते हैं। तो पिछले बारह सालों में मुझे कई असली चेहरों के बारे में पता चला। विश्वासघात की सूची लंबी है। लोगों ने कहा कि वे परिवार की तरह हैं और उन्होंने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है, उन्होंने मेरी जिंदगी का फायदा उठाया।’
यह है पूरा मामला
बता दें कि जून 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या कर दी गई थी। राजन और पत्रकार जिग्ना वोरा सहित 11 अन्य इस मामले में आरोपी थे। मई 2018 में, राजन और आठ अन्य को मामले में दोषी ठहराया गया था। वहीं, वोरा को बरी कर दिया गया। बता दें कि 'स्कूप' एक छह एपिसोड की सीरीज है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।