Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Jennifer Mistry Bansiwal blamed TMKOC Producer Asit kumar Modi to harass child actors of tappu sena
{"_id":"648346ce62b4196ba70ffdf3","slug":"jennifer-mistry-bansiwal-blamed-tmkoc-producer-asit-kumar-modi-to-harass-child-actors-of-tappu-sena-2023-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jennifer Mistry: जेनिफर मिस्त्री का असित मोदी पर नया आरोप, बोलीं- टप्पू सेना को भी किया परेशान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jennifer Mistry: जेनिफर मिस्त्री का असित मोदी पर नया आरोप, बोलीं- टप्पू सेना को भी किया परेशान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Fri, 09 Jun 2023 09:11 PM IST
चर्चित टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज रौशन सिंह सोढ़ी के किरदार से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल शो के निर्माता असित मोदी पर लगाए गए शोषण के आरोपों को लेकर खबरों में हैं। जेनिफर ने असित मोदी पर कई आरोप लगाए हैं। अब एक बार फिर उन्होंने प्रोड्यूसर पर नया आरोप मढ़ा है। इस बार जेनिफर ने असित पर बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
बच्चों को किया गया प्रताड़ित!
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर ने खुलासा किया है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर बच्चों को भी काफी प्रताड़ित किया जाता था। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कहा कि 'शो में 'टप्पू सेना' को प्रताड़ित किया गया था। 'टप्पू सेना' जिसमें 'टप्पू' के किरदार में भव्य गांधी, 'पिंकू'के किरदार में झील मेहता, 'गोगी' की भूमिका में समय शाह नजर आए थे। वहीं कुश शाह ने 'गोली' का किरदार निभाया था। टप्पू सेना को परेशान करने का दावा करते हुए जेनिफर ने बताया कि बच्चे सेट पर पढ़ते थे और सेट से सीधे एक्जामिनेशन हॉल जाते थे।
Courtroom Drama: न्याय व्यवस्था पर यकीन को इन कहानियों से मिली मजबूती, कोर्टरूम ड्रामा पर बनीं फिल्में सीरीज
बच्चों से नाइट शिफ्ट में कराया गया काम?
जेनिफर का आरोप है कि 'परीक्षाओं के समय जैसे ही हमारी नाइट शिफ्ट होती थी तो बच्चे बेचारे नाइट शिफ्ट में नाइट शूट भी कर रहे हैं, बैठ कर पढ़ भी रहे हैं और सुबह सात बजे एग्जाम देने भी जा रहे हैं। कितनी बार ऐसा हुआ, जब बच्चे सीधे सेट से एग्जाम देने गए।' बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर फेवरेटिज्म का भी आरोप लगाया था। उन्होंने बताया था 'शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी के प्रति असित मोदी का व्यवहार अच्छा था।'
Harman Baweja: हरमन बावेजा ने मीडिया पर फोड़ा एक्टिंग छोड़ने का ठीकरा, बोले- मेरे साथ नाइंसाफी हुई
इस बात के लिए की तारीफ
जेनिफर ने इससे पहले एक मीडिया बातचीत के दौरान बताया था कि जब उनके भाई का निधन हो गया था, तब असित मोदी ने उन पर काफी एहसान किया था और दस दिनों तक सेट पर न आने के बावजूद उनके पैसे नहीं काटे थे, लेकिन ऑपरेशन हेड सोहेल रोमानी इस बात को लेकर अक्सर उन्हें ताना दिया करते थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।