Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Jehane Thomas Passed Away: TikTok Star Dies Weeks After Complaining About Persistent Migraines
{"_id":"641a738ef0a47d1831045a63","slug":"jehane-thomas-passed-away-tiktok-star-dies-weeks-after-complaining-about-persistent-migraines-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jehane Thomas: टिकटॉक स्टार जेहन थॉमस का 30 वर्ष की उम्र में निधन, इस बीमारी से थीं पीड़ित","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jehane Thomas: टिकटॉक स्टार जेहन थॉमस का 30 वर्ष की उम्र में निधन, इस बीमारी से थीं पीड़ित
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Wed, 22 Mar 2023 08:58 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कुछ सप्ताह पहले ही जेहन थॉमस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की थी कि वह ऑप्टिक न्यूरिटिस से जूझ रही हैं।
मशहूर टिकटॉक स्टार जेहन थॉमस का निधन हो गया है। उनकी उम्र महज 30 वर्ष थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेहन माइग्रेन की समस्या से जूझ रही थीं। टिकटॉक स्टार के निधन की जानकारी उनकी दोस्त एलिक्स रीस्ट ने साझा की। बता दें कि टिकटॉक की दुनिया में जेहन की जबरदस्त पॉपुलैरिटी थी। इस प्लेटफॉर्म पर उनके करीब 72 हजार फॉलोअर्स थे। जेहन के निधन से उनके फैंस सदमे में हैं।
फैंस से साझा की थी जानकारी
कुछ सप्ताह पहले ही जेहन थॉमस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की थी कि वह ऑप्टिक न्यूरिटिस से जूझ रही हैं। इसके चलते आंख की ऑप्टिक नर्व में सूजन आ जाती है। जेहन ने पांच मार्च को एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी अपने फैंस से साझा की थी।
बढ़ती गई समस्या
जेहन ने लिखा था, 'मैं ऑप्टिक न्यूरिटिस से जूझ रही हूं। करीब दो वर्ष से मेरे माइग्रेन की वजह तनाव को बताया जा रहा था, लेकिन अब यह बीमारी पता चली है।' इस पोस्ट में जेहन ने बताया था कि शुरुआत में उन्होंने माइग्रेन को नजरअंदाज किया, लेकिन अब समस्या काफी बढ़ गई है। साथ ही उन्होंने हर तरह की मदद देने और मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहने के लिए अपने माता-पिता का भी शुक्रिया अदा किया।
South Films: ब्लॉकबस्टर है इन साउथ एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी, साथ मिलकर देते हैं सुपरहिट फिल्में
मासूमों के सिर से उठा मां का साया
जेहन के आकस्मिक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि टिकटॉक स्टार अपने पीछे दो मासूम बच्चों- इसहाक और एलिजा को छोड़ गई हैं। जेहन के 11 मार्च के इंस्टाग्राम पोस्ट में वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं। इसमें वह अपने दोनों बच्चों को गोद में लेकर तस्वीर क्लिक कराती नजर आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि जेहन के बच्चों की उम्र अभी बेहद कम है। मासूम उम्र में दोनों बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है।
Bhola Shankar: चिरंजीवी की 'भोला शंकर' की रिलीज डेट का एलान, फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।