Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Jailed gangster Rajendra Nikalje alias Chhota Rajan moves HC seeking stay on release of Scoop web series
{"_id":"64789d19e4c372d3500b59a3","slug":"jailed-gangster-rajendra-nikalje-alias-chhota-rajan-moves-hc-seeking-stay-on-release-of-scoop-web-series-2023-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Web Series Scoop: 'स्कूप' की रिलीज पर रोक लगवाने में जुटा छोटा राजन, किया हाईकोर्ट का रुख","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Web Series Scoop: 'स्कूप' की रिलीज पर रोक लगवाने में जुटा छोटा राजन, किया हाईकोर्ट का रुख
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 01 Jun 2023 07:04 PM IST
जेल में बंद गैंगस्टर छोटा राजन ने वेब सीरीज 'स्कूप' की रिलीज पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है।
वेब सीरीज स्कूप
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
वेब सीरीज 'स्कूप' चर्चा में है। यह सीरीज कल यानि दो जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ गैंगस्टर राजेंद्र निखलजे उर्फ छोटा राजन इस सीरीज पर रोक लगाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। जेल में बंद गैंगस्टर ने वेब सीरीज 'स्कूप' की रिलीज पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है। छोटा राजन की दलील है कि उसकी पूर्व सहमति के बिना उसके व्यक्तित्व की विशेषताओं दुरुपयोग मानहानि के साथ-साथ उसके अधिकारों का उल्लंघन है।
मांगा एक रुपये का हर्जाना
छोटा राजन अभी तिहाड़ जेल में बंद है। उसने 'स्कूप' सीरीज की रिलीज पर रोक लगाने और ट्रेलर को हटाने की मांग की है। गैंगस्टर ने हंसल मेहता और नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट सर्विसेज इंडिया सहित सीरीज के अन्य मेकर्स से अपने व्यक्तित्व अधिकारों के उल्लंघन को रोकने की भी मांग की। इसके अलावा उसने हर्जाने के रूप में एक रुपये की भी मांग की है।
Sobhita Dhulipala: शोभिता धुलिपाला ने क्यों छोड़ी मॉडलिंग? नेपोटिज्म पर एक्ट्रेस ने कही यह बात
ट्रेलर को लेकर कही यह बात
राजन ने यह बात भी याचिका में कही है कि निर्माताओं द्वारा सीरीज के ट्रेलर के प्रसारण के माध्यम अर्जित धन को सार्वजनिक भलाई या समाज के उत्थान के लिए उपयोग में लाने के लिए जमा किया जाए। अपनी याचिका में छोटा राजन ने कहा है कि मई 2023 में उसे अपनी पत्नी से इस सीरीज के ट्रेलर की जानकारी मिली। याचिका में कहा गया है कि सीरीज के निर्माताओं को पूर्व अनुमति के बिना राजन के नाम और छवि का उपयोग/दुरुपयोग करने, उसकी किसी भी आवाज या इवेंट का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी। इसलिए बिना पूर्व इजाजत के उसके व्यक्तित्व से जुड़ी किसी भी चीज का इस्तेमाल उसके अधिकारों का उल्लंघन है।
Rajesh Khattar: 'शाहिद कपूर ने आजतक अपने सौतेले भाई युवान का नहीं देखा चेहरा', राजेश खट्टर ने दुख किया जाहिर
शुक्रवार को हो सकती है सुनवाई
हाईकोर्ट में शुक्रवार को इस याचिका की सुनवाई की जा सकती है। बता दें कि जून 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या कर दी गई थी। राजन और पत्रकार जिग्ना वोरा सहित 11 अन्य इस मामले में आरोपी थे। मई 2018 में, राजन और आठ अन्य को मामले में दोषी ठहराया गया था। वहीं, वोरा को बरी कर दिया गया। बता दें कि 'स्कूप' एक छह एपिसोड की सीरीज है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।