{"_id":"64192868236fe05b110d3083","slug":"ja-tujhe-maaf-kiya-anupam-kher-pens-emotional-note-for-late-actor-satish-kaushik-2023-03-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anupam Kher: 'जा तुझे माफ किया', सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुए अनुपम खेर कहा-अलविदा मेरे दोस्त!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Anupam Kher: 'जा तुझे माफ किया', सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुए अनुपम खेर कहा-अलविदा मेरे दोस्त!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Tue, 21 Mar 2023 09:54 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मुंबई में दिवंगत दिग्गज अभिनेता, निर्देशक सतीश कौशिक की याद में सोमवार को प्रार्थना सभा का आयोजन मुंबई में उनके यारी रोड निवास स्थान पर किया गया था। जिसमें कई बड़े सितारों ने शिरकत की। इसका एक वीडियो अब अनुपम खेर ने शेयर किया है।
अभिनेता सतीश कौशिक का 8 मार्च को गुरुग्राम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके शव को मुंबई भेजे जाने से पहले पोस्टमार्टम किया गया था। सोमवार को उनके परिवार ने दिवंगत एक्टर-निर्देशक के लिए प्रार्थना सभा और पगड़ी समारोह का आयोजन किया है। इंडस्ट्री से उनके दोस्तों और शुभचिंतकों ने इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्या बालन, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, डेविड धवन, जावेद अख्तर, बोनी कपूर और कई अन्य हस्तियों को कौशिक के घर पर देखा गया।
वहीं अब सतीश के जिगरी दोस्त और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने अब इस प्रार्थना सभा का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो स्लो मोशन है. जिसमें अनुपम दिवंगत एक्टर की तस्वीर के सामने फूल चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर काफी उदासी नजर आई। एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने दोस्त के लिए एक बार फिर इमोशनल नोट भी लिखा है।
सतीश कौशिक, अनुपम खेर
- फोटो : सोशल मीडिया
वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'जा!!! तुझे माफ किया! मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए!! लोगों की हंसी में मैं तुम्हें जरूर ढूंढूंगा! लेकिन हर दिन हमारी दोस्ती की कमी खलेगी… अलविदा मेरे दोस्त…तेरा फेवरेट गाना लगाया है बैकग्राउंड में…तू भी क्या याद करेगा। बता दें कि वीडियो के बैकग्राउंड में ‘दो लफ्जों की है दिल की कहानी’ गाना चल रहा है। अनुपम के इस वीडियो को देखकर फैंस एक बार फिर भावुक हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'दोस्त हो तो ऐसा'। वहीं दूसरे ने यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इनके कैलेंडर वाले रोल को कभी नहीं भूल सकता'।
वहीं इससे पहले एक्टर के निधन पर अनुपम ने ये तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों हंसते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे थे। इसे शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा था, 'जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है.. पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम..लाइफ तुम्हारे बिना सेम नहीं हो सकती सतीश..ओम् शांति'।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।