Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Hunter Suniel Shetty Talk With Shehnaaz Gill Actor Reveal after Starting Acting He Never Leave His business
{"_id":"641fccaf0c5e6b67a20a6419","slug":"hunter-suniel-shetty-talk-with-shehnaaz-gill-actor-reveal-after-starting-acting-he-never-leave-his-business-2023-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Suniel Shetty: एक्टिंग के शुरुआती दिनों में क्रिटिक्स ने बजाई थी सुनील की बैंड, इसलिए नहीं छोड़ा बिजनेस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Suniel Shetty: एक्टिंग के शुरुआती दिनों में क्रिटिक्स ने बजाई थी सुनील की बैंड, इसलिए नहीं छोड़ा बिजनेस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Sun, 26 Mar 2023 10:10 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एक्टिंग के दिनों में सुनील शेट्टी की क्रिटिक्स ने बैंड बजा दी थी, कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती है।
सुनील शेट्टी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। एक वक्त पर उन्होंने बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। सुनील शेट्टी एक एक्टर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं। सभी जानते हैं कि एक्टर का पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस भी है, इसके साथ ही एक्टर कई होटल और कैफे के भी मालिक हैं और वह एक ब्रांड के भी मालिक हैं। वहीं, एक्टर हाल ही में शहनाज गिल के चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में नजर आए हैं। शो के दौरान उन्होंने अपनी एक्टिंग और बिजनेस को लेकर बात की है।
Suniel Shetty
- फोटो : सोशल मीडिया
फाइनेंशियली सिक्योर रहना जरूरी है
एक्टर ने शहनाज से बात करते हुए बताया कि मैं बिजनेसमैन तो शुरू से ही था। मैंने होटल मैनेजमेंट किया था। उन्होंने कहा मुझे जब एक्टिंग का मौका मिला तो पिता जी ने कहा कि एक ही जिंदगी है, कोशिश करके देख लो और मेरी फिल्में चल पड़ी, लेकिन उस दौरान क्रिटिक्स मे मेरी काफी बैंड बजा दी थी, कहा कि मुझे एक्टिंग नहीं आती है। मुझे ये नहीं आता मुझे वो नहीं आता। ऐसे में मैं अंदर से काफी ज्यादा डर गया और एक डर बैठ गया था कि क्या यह करियर रहेगा या फिर कितने वक्त रहेगा। इसलिए मैंने अपने बिजनेस को कभी भी छोड़ा नहीं क्योंकि आपको मेंटली और फाइनेंशियली सिक्योर रहना बहुत जरूरी है।
Suniel Shetty
- फोटो : सोशल मीडिया
सेफ्टी के मकसद से शुरू किया बिजनेस
सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि जैसे ही मुझे लगा कि मेरा एक्टिंग करियर है तो मैं इंवेस्टमेंट करता रहा, लेकिन बिजनेस नहीं किया। यह फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है कि जब आप पर एक टैग लग जाता है, तो आपके साथ हमेशा रह जाता है। जैसे कि मैं काफी खुश हूं कि मुझे एक्शन हीरो का टैग मिला है, जिसके कारण मैं इतने लंबे समय तक टिका रहा। इसमें बहुत सी अच्छाइयां भी हैं और बुराइयां भी हैं। हालांकि बाद में मैंने सेफ्टी के मकसद से बिजनेस को शुरू किया था।
सीरिज हंटर में नजर आएंगे सुनील
आपको बता दें कि सुनील वेब सीरीज हंटर में नजर आने वाले हैं। वहीं, शहनाज गिल भी सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान एक्ट्रेस को इसमें देखा गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।