{"_id":"6418509d58398bbf180807d3","slug":"hunter-actor-suniel-shetty-praised-shah-rukh-khan-said-him-the-most-secure-man-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Suniel Shetty: सुनील शेट्टी ने की शाहरुख की जमकर तारीफ, मैं हूं ना के क्लाइमैक्स का सुनाया दिलचस्प किस्सा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Suniel Shetty: सुनील शेट्टी ने की शाहरुख की जमकर तारीफ, मैं हूं ना के क्लाइमैक्स का सुनाया दिलचस्प किस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Mon, 20 Mar 2023 05:56 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सुनील हंटर से पहले धारावी वेब सीरीज में नजर आए थे। इस शो में उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था। ओटीटी के अलावा सुनील कई बड़ी फिल्मों में दिखने वाले हैं।
सुनील शेट्टी बॉलीवुड के बड़े सितारों में से एक हैं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है। अभिनेता जल्द ही नई वेब सीरीज हंटर में नजर आने वाले हैं। फिलहाल, वह इन दिनों इस शो का जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं। साथ ही, वह मीडिया से लगातार रूबरू भी हो रहे हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख को लेकर कई अहम बातें बताई हैं।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में सुनील ने किंग खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैंने उनके साथ मैं हूं ना की शूटिंग की। वह अपने अभिनेताओं को सुपरस्टार की तरह ट्रीट करते थे। मैंने अब तक जितने भी लोग देखे हैं उनमें शाहरुख खान सबसे सिक्योर व्यक्ति हैं।'' मैं हूं ना के क्लाइमैक्स सीन को याद करते हुए सुनील ने बताया कि शूटिंग के दौरान शाहरुख ने कहा था कि वह सुनील शेट्टी को हरा नहीं सकते। मुझे कुछ और करने दो। इसके बाद बम वाला सीन फिल्माया गया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील हंटर से पहले धारावी वेब सीरीज में नजर आए थे। इस शो में उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था। ओटीटी के अलावा सुनील कई बड़ी फिल्मों में दिखने वाले हैं। हेरा फेरी 3 में वह एक बार फिर श्याम बनकर सबको हंसाते नजर आएंगे। इसके बाद वह आवारा पागल दीवाना के सीक्वल में भी दिखेंगे। दोनों ही फिल्मों में उनके अलावा अक्षय कुमार और परेश रावल भी लीड रोल में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।