Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
hrithik roshan deepika padukone to shoot some intense sequences for fighter in mumbai Know about the dates
{"_id":"64134516805ebd7244037c2c","slug":"hrithik-roshan-deepika-padukone-to-shoot-some-intense-sequences-for-fighter-in-mumbai-know-about-the-dates-2023-03-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fighter: मुंबई के रियल लोकेशन पर शूट होगें फिल्म 'फाइटर' के कुछ इंटेंस सीक्वेंस, इस तारीख से शुरू होगी शूटिंग","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Fighter: मुंबई के रियल लोकेशन पर शूट होगें फिल्म 'फाइटर' के कुछ इंटेंस सीक्वेंस, इस तारीख से शुरू होगी शूटिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Thu, 16 Mar 2023 10:05 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म 'फाइटर' में पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म के कुछ इंटेंस सीक्वेंस मुंबई में शूट करने की तैयारी में है।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म 'फाइटर' में पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। 'पठान' की सक्सेस के बाद लोगों अब सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। 'फाइटर' की टीम ने हाल ही में कश्मीर में शूटिंग खत्म की है और अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में फिल्म की टीम मुंबई में कुछ इंटेंस सीक्वेंस शूट करने की तैयारी में है।
रियल लोकेशंस पर होगी शूटिंग
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की स्टार कास्ट कुछ महत्वपूर्ण सीन्स को शूट करने की तैयारी में जुटी हुई हैं, जिन्हें 19 मार्च से 30 अप्रैल तक शूट किया जाएगा। फिल्म में कुछ इंटेंस सीक्वेंस हैं, जो मुंबई की कुछ रियल लोकेशंस पर शूट किए जाएंगे। बता दें कि इस फिल्म में एक्टर तलत अजीज ऋतिक के पिता की भूमिका अदा कर रहे हैं और मुंबई पिता और बेटे के बीच के कुछ इमोशनल सीन्स भी शूट होने वाले हैं।
ऋतिक को टक्कर देंगी दीपिका
हाल ही में सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में कहा कि दीपिका का किरदार ऋतिक के किरदार को टक्कर दे रहा है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि एक्ट्रेस कुछ ऐसे हार्डकोर एक्शन करेंगी, जो पहले कभी नहीं देखे गए हैं। 'फाइटर' जिसे भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी के रूप में जाना जाता है। इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय के अलावा अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने अपनी पत्नी ममता के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।