Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Hera Pheri 3: Priyadarshan that he would never try to create akshay kumar paresh rawal movies magic again
{"_id":"64285ead3447359126057833","slug":"hera-pheri-3-priyadarshan-that-he-would-never-try-to-create-akshay-kumar-paresh-rawal-movies-magic-again-2023-04-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Priyadarshan: 'हेरा फेरी 3' पर आया प्रियदर्शन का रिएक्शन, निर्देशक बोले- क्लासिक फिल्म एक बार ही बनती है","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Priyadarshan: 'हेरा फेरी 3' पर आया प्रियदर्शन का रिएक्शन, निर्देशक बोले- क्लासिक फिल्म एक बार ही बनती है
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Sat, 01 Apr 2023 10:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
'हेरा फेरी' का निर्देशन करने वाले प्रियदर्शन का 'हेरा फेरी 3' पर रिएक्शन सामने आया है। निर्देशक ने कहा, 'एक क्लासिक फिल्म एक बार ही बनती है।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में बनी हैं, लेकिन साल 2000 में आई 'हेरा फेरी' अपने आप में एक मास्टर पीस है। अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन ने किया था। अब यह फिल्म अपने सीक्वल को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। जल्द ही 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। ऐसे में इस फिल्म के बारे में जोरों-शोरों पर हो रही हैं। पहली फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद भी प्रियदर्शन ने इसके दूसरे पार्ट का निर्देशन नहीं किया था। इस बीच अब प्रियदर्शन का बयान सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि वह कभी भी दोबारा 'हेरा फेरी' को बनाने की कोशिश नहीं करते।
हेरा फेरी
- फोटो : सोशल मीडिया
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'हेरा फेरी' का निर्देशन करने वाले प्रियदर्शन का हेरा फेरी 3 पर रिएक्शन सामने आया है। निर्देशक ने कहा, 'एक क्लासिक फिल्म एक बार ही बनती है। आप दो बार जादू होने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। हेरा फेरी की शान हमेशा बनी रहेगी। मुझे खुशी है कि मैं उसका हिस्सा था। मैं कभी इसे दोबारा बनाने की हिम्मत नहीं करता।' निर्देशक का मानना था कि बॉक्स ऑफिस पर 'हेरा फेरी' जैसी सफलता पाना दोबारा मुमकिन नहीं है। Simhadri: एनटीआर-राजामौली की 'सिम्हाद्रि' फिर रिलीज होने के लिए तैयार, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
हेरा फेरी
- फोटो : Instagram
प्रियदर्शन ने कहा, 'भले ही आप ओरिजिनल वाला चार्म ले आए, पुरानी स्टारकास्ट को वापस ले आए, लेकिन परिणाम समान नहीं हो सकता है। हालांकि, मैं किसी चमत्कार की संभावना से इनकार नहीं कर रहा हूं।' इसके साथ ही प्रियदर्शन ने फिल्म की लीड स्टार कास्ट को लेकर भी बात की। प्रियदर्शन ने कहा, 'अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, तब्बू, परेश रावल और नीरज वोरा और मैं, हम पूरी शूटिंग के दौरान एक परिवार की तरह थे। उस तरह की निकटता अब नहीं रह गई है।'
हेरा फेरी
- फोटो : सोशल मीडिया
'हेरा फेरी 3' की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी दोबारा साथ में आ रहे हैं। पहले खबर आ रही थीं कि 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार नजर नहीं आने वाले हैं, लेकिन अब वह भी फिल्म का हिस्सा हैं। तीनों स्टार्स के साथ-साथ इस बार फिल्म में संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं, जो 'हेरा फेरी 3' में अंधे डॉन का रोल निभाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। Sharad Kelkar: शरद केलकर को याद आया संघर्ष का दौर, दिन में 25 रुपये के अंडे और दो रोटियां खाकर करते थे गुजारा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।