{"_id":"63d6636d1fabd725b501bcc1","slug":"happy-new-year-director-farah-khan-said-karan-johar-dressed-like-background-dancer-2023-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farah Khan: फराह खान ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, बोलीं- बैकग्राउंड डांसर जैसे पहनते हैं कपड़े","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Farah Khan: फराह खान ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, बोलीं- बैकग्राउंड डांसर जैसे पहनते हैं कपड़े
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sun, 29 Jan 2023 05:46 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
फराह खान और करण जौहर की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। करण की कई फिल्मों में फराह बतौर कोरियोग्राफर काम कर चुकी हैं।
फराह खान और करण जौहर कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों की दोस्ती भी काफी पुरानी है। जब भी दोनों कहीं मिलते हैं, एक दूसरे की टांग खींचने में बिलकुल भी पीछे नहीं हटते। एक इवेंट के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। हाल ही में एक कार्यक्रम में फराह को करण का मजाक उड़ाते देखा गया। इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि करण जौहर उनके कोरियोग्राफ किए गए गानों के बैकग्राउंड डांसर की तरह कपड़े पहनते हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले जब फराह दुबई में एक होटल के लॉन्च के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थीं, तब भी उन्हें करण जौहर को लेकर सवाल किए गए थे। तब फराह से पूछा गया था कि अगर करण जौहर आपको इस ड्रेस में देखेंगे तो उनका क्या रिएक्शन होगा। इस पर फराह ने कहा था कि करण मुझे मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कपड़ों में देखकर हैरान रह जाएंगे। उस इवेंट में जब फराह से पूछा गया कि रेड कार्पेट पर क्या देखना आपके लिए नाइटमेयर जैसा होगा? इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि करण जौहर को झूमर की तरह देखना उनके लिए बुरे सपने जैसा होगा।
वर्क फ्रंट की बात करें तो फराह फिलहाल एक अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। उनके निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म साल 2014 में आई हैप्पी न्यू ईयर थी, जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह थे। मौजूदा समय में फराह बिग बॉस 16 की मेजबानी कर रही हैं क्योंकि इसके होस्ट सलमान खान अपनी आगामी फिल्म पर काम करने के लिए ब्रेक पर हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।