Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Hansal Mehta reveals Faraaz was given just 80 shows across India Director says It was released apologetically
{"_id":"6475a61d3603c1a34201b246","slug":"hansal-mehta-reveals-faraaz-was-given-just-80-shows-across-india-director-says-it-was-released-apologetically-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hansal Mehta: 'फिल्म को पूरे भारत में सिर्फ 80 थिएटर दिए गए', फराज की असफलता पर फूटा हंसल मेहता का गुस्सा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Hansal Mehta: 'फिल्म को पूरे भारत में सिर्फ 80 थिएटर दिए गए', फराज की असफलता पर फूटा हंसल मेहता का गुस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 30 May 2023 01:01 PM IST
हंसल मेहता ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि फराज को रिलीज के लिए पूरे देश में सिर्फ 80 थिएटर्स ही दिए गए थे, जिस वजह से फिल्म ऑडियंस के बीच कमाल नहीं पाई।
हंसल मेहता की गिनती बॉलीवुड के शानदार निर्देशकों में होती है। अब तक उन्होंने कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज बनाई हैं, जो दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ चुकी है। इस बीच हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्मों पर खुलकर बात की है। उनकी फिल्म फराज दर्शकों के बीच कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इसपर हंसल मेहता ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि फराज को रिलीज के लिए पूरे देश में सिर्फ 80 थिएटर्स ही दिए गए थे, जिस वजह से फिल्म ऑडियंस के बीच कमाल नहीं पाई।
फराज के मिले सिर्फ 80 थिएटर्स
निर्देशक हंसल मेहता अपनी आगामी वेब सीरीज ‘स्कूप’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो इस सप्ताह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में, एक इंटरव्यू में हंसल मेहता ने बताया कि अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं होते, तो वह जिस तरह की कहानियां सुनाते हैं, वह नहीं सुनी जातीं। नए विषयों पर बन रही सीरीज को लेकर हंसल ने कहा कि अब समय आ गया है कि ऑडियंस नई चीजों को देखना शुरू कर दें क्योंकि हर किसी को वक्त के साथ खुद को बदलना चाहिए।
नेटफ्लिक्स पर मचाया धमाल
हंसल ने आगे कहा, भगवान का शुक्र है कि दर्शकों के सामने अब ओटीटी जैसा प्लेटफॉर्म आ गया है, जो मेरे जैसे व्यक्ति को दर्शकों के सामने बयां करने में मदद करता है। मेरी फिल्म फराज की कहानी बहुत अच्छी थी, लेकिन इसका दिल्ली में आधी रात 10:30 बजे शो होता था। उस समय थिएटर कौन जाता है? और देश भर में इस फिल्म के रिलीज करने के लिए सिर्फ 80 थिएटर ही दिए गए थे, लेकिन जैसे ही यह नेटफ्लिक्स पर आई। इसे दर्शक मिल गए। यह दुनिया की टॉप 10 का हिस्सा बन गई थी।
इस दिन रिलीज होगी स्कूप
बता दें कि हंसल इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘स्कूप’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर सामने आया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। यह दो जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकेगी। इसमें करिश्मा तन्ना, मोहम्मद जीशान अय्यूब, हरमन बवेजा और प्रोसेनजीत चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।