Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Gangs of wasseypur Director Anurag Kashyap regrets ignoring Sushant Singh Rajput request to collaborate
{"_id":"63d564686dbd1e5b9e74097a","slug":"gangs-of-wasseypur-director-anurag-kashyap-regrets-ignoring-sushant-singh-rajput-request-to-collaborate-2023-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Anurag Kashyap: सुशांत को इग्नोर करने का अनुराग कश्यप को आज भी है मलाल, बोले- घटना के तीन हफ्ते पहले...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Anurag Kashyap: सुशांत को इग्नोर करने का अनुराग कश्यप को आज भी है मलाल, बोले- घटना के तीन हफ्ते पहले...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sat, 28 Jan 2023 11:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने बताया कि सुशांत ने मौत से तीन हफ्ते पहले उनसे बात करने की कोशिश की थी। हालांकि, उस वक्त उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया था।
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अभय देओल के साथ विवाद के बाद अब उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर खुलकर बात की है। अनुराग ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि सुशांत के अनुरोध के बाद उनके साथ काम न करने का उन्हें अफसोस है।
इस बातचीत के दौरान अनुराग ने बताया कि सुशांत ने मौत से तीन हफ्ते पहले उनसे बात करने की कोशिश की थी। हालांकि, उस वक्त उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि सुशांत के साथ उनके अनुभव अच्छे नहीं थे। अनुराग ने कहा, ''मुझे इन चीजों को समझने में डेढ़ साल लग गए कि मैं जल्दी प्रतिक्रिया देता हूं।'' इस दौरान अनुराग ने आगे बताया कि वह अब बदल चुके हैं, लेकिन अभी भी उन्हें अंदर कोई फिल्टर नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि अब उन्हें यह भी समझ आ गया है कि हर बात कहने की आवश्यकता नहीं है।
गौरतलब है कि साल 2020 में एक समाचार चैनल से बात करते हुए अनुराग ने बताया था कि यशराज फिल्म के साथ काम करने के लिए सुशांत ने उनकी फिल्म छोड़ दी थी। तब उन्होंने खुलासा किया था कि सुशांत ने अनुराग की फिल्म रिजेक्ट कर शुद्ध देसी रोमांस साइन कर ली थी। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि इंडस्ट्री में हर आउटसाइडर एक्टर को वाईआरएफ का वैलिडेशन चाहिए होता है, ऐसा सुशांत के साथ भी था इसलिए उन्हें इस बात की कोई शिकायत नहीं है। बातचीत में आगे, उन्होंने यह भी बताया था कि एमएस धोनी की रिलीज के समय जब मुकेश छाबड़ा ने सुशांत से उनकी फिल्म में काम करने को लेकर पूछा तब भी सुशांत ने अनुराग को कॉल नहीं किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।