Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Gaddiyan Uchiyan Rakhiyan hitmaker Riar Saab thanked Zara Hatke Zara Bachke fame Vicky Kaushal for the song
{"_id":"647ed158883de769630751b2","slug":"gaddiyan-uchiyan-rakhiyan-hitmaker-riar-saab-thanked-zara-hatke-zara-bachke-fame-vicky-kaushal-for-the-song-2023-06-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vicky Kaushal: 'विक्की पाजी के सपोर्ट से मिली मदद', गड्डियां उच्चियां राखियां के सिंगर रियार साब ने जताया आभार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vicky Kaushal: 'विक्की पाजी के सपोर्ट से मिली मदद', गड्डियां उच्चियां राखियां के सिंगर रियार साब ने जताया आभार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 06 Jun 2023 11:56 AM IST
सिंगर रियार साब अपने गाने की लोकप्रियता देखते हुए फूले नहीं समा रहे हैं। पूरे सोशल मीडिया पर उनका गाना तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस गाने पर जमकर झूम रहे हैं। इन दिनों विक्की का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है
गायक तरुण सिंह सुरजीत सिंह रियार उर्फ रियार साब कुछ महीने पहले तक केवल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे, लेकिन उनके गाने ओब्सेस्ड ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया। गाने के बोल हैं 'गड्डियां उच्चियां रखियां ', जिसने न केवल सोशल मीडिया पर अनगिनत रील्स के साथ बल्कि संगीत चार्ट पर भी अपनी नंबर वन जगह बनाने के साथ देश को झूमने पर मजबूर कर दिया है।
'गड्डियां उच्चियां रखियां की लोकप्रियता देख हो रही है खुशी
सिंगर रियार साब अपने गाने की लोकप्रियता देखते हुए फूले नहीं समा रहे हैं। पूरे सोशल मीडिया पर उनका गाना तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस गाने पर जमकर झूम रहे हैं। इन दिनों विक्की का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिंगर रियार साब के इसी गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। विक्की के स्टेप्स इतने कमाल के हैं कि उनकी डांस वीडियो को मिलियन में लाइक्स मिले हैं।
फैंस को कहा धन्यवाद
अब हाल ही में, एक इंटरव्यू में रियार साब ने अपने गाने की लोकप्रियता को देखते हुए कहा, ‘यह एक अद्भुत भावना है। मैं अपने फैंस का बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस गाने को इतना प्यार दिया। सोशल मीडिया ने सिंगिंग इंडस्ट्री को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। अब आपको एक गाना बनाने के लिए बड़े बजट या आपके पीछे पूरी मशीनरी की आवश्यकता नहीं है। कभी-कभी आपकी वायरल वीडियो ही आपको पहचान दिलाने का जरिया बनती है।’
विक्की कौशल को दिया गाने का क्रेडिट
आगे सिंगर रियार विक्की का धन्यवाद करते हुए कहते हैं, ‘मेरे इस गाने पर डांस करने के लिए विक्की पाजी का धन्यवाद। उनकी इस छोटी सी मदद ने ही ट्रैक को आगे बढ़ाने में काफी मदद की है।विक्की पाजी के वीडियो के बाद, गाने ने रफ्तार पकड़ी और कभी बंद नहीं हुआ। उनके समर्थन ने आज के ट्रैक को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लोगों ने मेरे अन्य गानों को भी खोजा और पसंद किया, उनकी रील की बदौलत। मैं किसी दिन उनके साथ काम करने की उम्मीद करता हूं।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।