Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Gadar Re Release Sunny Deol Ameesha Patel Film Makers Announce Buy 1 Get 1 ticket Offer
{"_id":"6481754487e18771450af787","slug":"gadar-re-release-sunny-deol-ameesha-patel-film-makers-announce-buy-1-get-1-ticket-offer-2023-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gadar Re-Release: 'गदर' के मेकर्स ने दर्शकों को दिया बड़ा तोहफा, एक के साथ दूसरा टिकट मिलेगा बिल्कुल मुफ्त","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Gadar Re-Release: 'गदर' के मेकर्स ने दर्शकों को दिया बड़ा तोहफा, एक के साथ दूसरा टिकट मिलेगा बिल्कुल मुफ्त
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 08 Jun 2023 11:59 AM IST
गदर 2' की रिलीज से कुछ महीने पहले मेकर्स इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने जा रहे हैं।दरअसल,फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि गदर की कहानी लोगों के मन में फिर से ताजा हो जाए।
सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'गदर' एक फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को कल (9 जून) रिलीज किया जा रहा है। साल 2001 में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने उस समय टिकट खिड़की पर धमाल मचा दिया था। फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जबर्दस्त कमाई करते हुए सफलता की नई इबारत लिख दी थी।
अब 'गदर 2' की रिलीज से कुछ महीने पहले मेकर्स इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने जा रहे हैं। दरअसल,फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि गदर की कहानी लोगों के मन में फिर से ताजा हो जाए, जिसके बाद वह इसके आगे की कहानी से खुद को कनेक्ट कर सके। खबर है कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए मेकर्स इस फिल्म के टिकट पर कई लुभावने ऑफर्स लेकर आए हैं। Throwback Thursday: जब करण जौहर पर फूट पड़ा शाहरुख खान का गुस्सा, आंसुओं पर काबू नहीं रख सके थे फिल्ममेकर
एक टिकट के साथ दूसरा मुफ्त
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के एक टिकट को खरीदने पर दूसरा बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक फिल्म के मेकर्स टिकट को किसी भी तरह से 150 रुपये से अधिक नहीं रखना चाहते हैं। साथ ही, वे बाई वन गेट वन के ऑफर के साथ ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के बीच फिल्म को पहुंचाने की कोशिश में हैं। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो फिल्म की री-रिलीज पर लोगों को एक टिकट मात्र 75 रुपये का ही पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक ऑफर ऑनलाइन बुकिंग पर केवल सीमित समय तक ही है। प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक इस समय उनकी टारगेट ऑडियंस युवा है और जिन लोगों ने यह फिल्म नहीं देखी है उनके लिए ही इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया है। Ramayana: राम-सीता बन दिल जीतने आ रहे रणबीर-आलिया? फिल्म 'रामायण' में रावण बन छाएगा यह साउथ सुपरस्टार
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।