Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Gadar 2 Actress Simrat Kaur Set To Share Screen With Kiccha Sudeep in Tamil producer Kalaippuli Thanu film
{"_id":"647f5371e09205cb7e0457e3","slug":"gadar-2-actress-simrat-kaur-set-to-share-screen-with-kiccha-sudeep-in-tamil-producer-kalaippuli-thanu-film-2023-06-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Simrat Kaur: 'गदर 2' की रिलीज से पहले सिमरत के हाथ लगी साउथ फिल्म, किच्चा सुदीप के साथ साझा करेंगी स्क्रीन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Simrat Kaur: 'गदर 2' की रिलीज से पहले सिमरत के हाथ लगी साउथ फिल्म, किच्चा सुदीप के साथ साझा करेंगी स्क्रीन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Wed, 07 Jun 2023 12:06 AM IST
तमिल सिनेमा के चर्चित फिल्म निर्माता कलैप्पुली थानु ने हाल ही में किच्चा सुदीप की अगली फिल्म का एलान किया। इस फिल्म का अभी नाम तय नहीं है और इसे फिलहाल 'किच्चा 46' कहा जा रहा है। फिल्म का निर्देशन विजय कार्तिकेयन करेंगे। फिल्म तमिल और कन्नड़ में रिलीज होगी। इस फिल्म से जुड़ी अब एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इसमें सिमरत कौर भी नजर आएंगी।
गदर 2 से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि सिमरत कौर फिल्म 'गदर 2' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। अब 'गदर 2' की रिलीज से पहले उनके हाथ एक साउथ फिल्म भी लग गई है। सिमरत कौर ने प्रेमथो मी कार्तिक के साथ तेलुगु सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की और भी कई फिल्मों में काम किया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 'किच्चा 46' में भी नजर आने वाली हैं।
Divya Agarwal: दिव्या ने ली वरुण सूद संग ब्रेकअप की जिम्मेदारी, बोलीं- मेरी वजह से हुआ...अचानक फैसला लिया
कॉप बने नजर आएंगे किच्चा
कहा जा रहा है कि 'किच्चा 46' में कन्नड़ स्टार सुदीप कॉप का रोल अदा करेंगे और यह एक इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, किच्चा ने फिल्म के लिए सिर्फ दो महीने का समय दिया है। इसके बाद वह अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारियों में जुटेंगे। किच्चा सुदीप के पास इस वक्त तीन फिल्में हैं, इन्हीं में से एक 'किच्चा 46' भी है।
BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी इस दिन होगा स्ट्रीम, दर्शक फ्री में उठा सकेंगे लुत्फ, जानिए कहां देखने को मिलेगा
किरदार को लेकर डिटेल्स आना बाकी
किच्चा सुदीप की फिल्म में सिमरत कौर का क्या रोल होगा, इसे लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस बारे में आधिकारिक रूप से भी एलान नहीं किया गया है। वहीं किच्चा सुदीप की बात करें तो वह न सिर्फ फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं, बल्कि वह राजनीति में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं। कन्नड़ स्टार ने बीते दिनों कर्नाटक चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के लिए भी प्रचार किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।