Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
farah khan talked about saajanji ghar aaye salman khan she said woh aata hi 2 se 3 ghante ke liye
{"_id":"6484368998593cf88c03bc5a","slug":"farah-khan-talked-about-saajanji-ghar-aaye-salman-khan-she-said-woh-aata-hi-2-se-3-ghante-ke-liye-2023-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farah Khan: साजन जी घर आए की शूटिंग के दौरान 2-3 घंटे लेट आते थे सलमान, फराह ने बताया- इस शख्स ने किया था शूट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Farah Khan: साजन जी घर आए की शूटिंग के दौरान 2-3 घंटे लेट आते थे सलमान, फराह ने बताया- इस शख्स ने किया था शूट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Sat, 10 Jun 2023 02:08 PM IST
फराह खान ने एक डांस रियलिटी शो पर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के गाने ‘साजन जी घर आए’ को लेकर एक किस्सा सुनाया। फराह ने बताया कि फिल्म के ज्यादातर सीन सलमान खान के डुप्लीकेट से करवाए गए थे।
कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान अपनी बेहतरीन फिल्मों और मजेदार बातों के लिए जानी जाती हैं। वह अपनी बातों से किसी का भी मुंह बंद कर सकती हैं। हाल ही में फराह खान ने 1998 में रिलीज हुई फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने साजन जी घर आए के बारे में बात की है। फराह ने इससे जुड़े कुछ अनसुने किस्से साझा किए हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो चलिए आपको बताते हैं-
सेट पर लेट आते थे सलमान
फराह खान ने एक डांस रियलिटी शो पर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के गाने ‘साजन जी घर आए’ को लेकर एक किस्सा सुनाया। फराह ने बताया कि फिल्म के ज्यादातर सीन सलमान खान के डुप्लीकेट से करवाए गए थे, क्योंकि सलमान फिल्म के सेट पर 2-3 घंटे के लिए ही आते थे। बता दें फिल्म में सलमान को अमन का किरदार निभाते हुए देखा गया था।
यह शख्स बना था सलमान का डुप्लीकेट
इस प्रोमो वीडियो में फराह एक डांसर से बात करती नजर आ रही हैं, जिसने कुछ कुछ होता है में सलमान के डुप्लीकेट भूमिका निभाई थी। फराह कहती हैं, 'रितजी बहुत प्यारा था यार। इसने साजन जी घर आए में, सलमान का आधा गाना सलमान का डुप्लीकेट बनके रितजी ने किया है, क्योंकि सलमान आता ही था 2-3 घंटे के लिए तो बाकी बैक शॉट, टॉप शॉट, वाइड शॉट, सब रितजी करता था।' बता दें कि कुछ कुछ होता है में सलमान खान ने अमन का किरदार निभाया था, जबकि शाहरुख खान ने राहुल की भूमिका निभाई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।