Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Farah Khan shared shooting experience with Helen in film Mohabbatein says I was standing in corner and crying
{"_id":"64846f3872b9f92c8004d6c3","slug":"farah-khan-shared-shooting-experience-with-helen-in-film-mohabbatein-says-i-was-standing-in-corner-and-crying-2023-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farah Khan: 'मोहब्बतें' के सेट पर हेलन को देख रोने लगी थीं फराह खान, यह थी वजह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Farah Khan: 'मोहब्बतें' के सेट पर हेलन को देख रोने लगी थीं फराह खान, यह थी वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sat, 10 Jun 2023 06:19 PM IST
मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान का इंडस्ट्री में अपना रुतबा है। इंडस्ट्री के बड़े बड़े स्टार्स को फराह ने डांस सिखाया है। मगर, वह खुद हेलन से प्रभावित रही हैं। फराह खान का कहना है कि वह बचपन से ही दिग्गज एक्ट्रेस और डांसर हेलन की फैन रही हैं। एक बार तो हेलन को देखकर फराह खान इतनी भावुक हो गईं कि आखों से आंसू झरने लगे। हाल ही में वह खुद यह किस्सा साझा करती नजर आईं।
हेलन के गानों पर करती थीं डांस प्रैक्टिस
फराह खान ने कहा, 'जब मैं छोटी थी, करीब पांच से छह वर्ष के बीच मेरी उम्र थी तो मैं अपने घर में मेज पर चढ़कर हेलन के गानों पर डांस किया करती थी। उस दौरान जब भी कोई मेरे घर आया करता था तो मेरे पेरेंट्स हेलन के गानों पर उनके सामने डांस करने के लिए कहा करते थे।'
Animal: हो जाइए तैयार! इस दिन रिलीज होगा रणबीर कपूर की 'एनिमल' का प्री-टीजर, मेकर्स ने किया एलान
हेलन को मानती हैं आदर्श
इसके अलावा फराह ने वर्ष 2000 में आई फिल्म 'मोहब्बत' के दौरान हेलन के साथ काम करने का किस्सा भी साझा किया। फराह ने कहा, 'मुझे याद है कि जब हम 'मोहब्बतें' की शूटिंग कर रहे थे तो हेलन जी एक डांस नंबर के लिए आती थीं। तब मैंने गीता से उन्हें रुटीन की चीजें बताने के लिए कहा। सभी रिहर्सल कर रहे थे और मैं कोने में खड़े होकर रो रही थी, क्योंकि मुझे हेलन जी के साथ काम करने का मौका मिला था, जिन्हें मैं बचपन से आदर्श मानती आ रही हूं।'
Amitabh Bachchan-Rajinikanth: 32 साल बाद जमेगी रजनीकांत-बिग बी की जोड़ी, इस फिल्म में मचाएंगे धमाल
'मेरा नाम चिन चिन चू' से मचाया तहलका
बता दें कि हेलन ने वर्ष 1953 में बॉलीवुड में कदम रखे। 1958 में उन्हें ब्रेक मिला, जब उन्होंने 'हावड़ा ब्रिज' के 'मेरा नाम चिन चिन चू' पर डांस कर तहलका मचा दिया था। अपने डांस के अलावा हेलन अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल की वजह से भी जानी गईं। वहीं फराह खान के करियर की बात करें तो उन्होंने कोरियोग्राफी के अलावा कई फिल्मों का निर्देशन किया है। इसके अलावा वह कई डांस रियलिटी शो में बतौर जज भी हिस्सा ले चुकी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।