Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Dream girl 2 Actress Ananya Panday Posted Video and Photos of her bandra visit Suhana khan said take me also
{"_id":"638ca6f3410ef24c7c643ade","slug":"dream-girl-2-actress-ananya-panday-posted-video-and-photos-of-her-bandra-visit-suhana-khan-said-take-me-also","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ananya Panday: रविवार के दिन छुट्टी मनाने स्कूटी से निकलीं अनन्या पांडे, स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ananya Panday: रविवार के दिन छुट्टी मनाने स्कूटी से निकलीं अनन्या पांडे, स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sun, 04 Dec 2022 07:26 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हाल ही में अनन्या फिल्म 'लाइगर' में नजर आई थीं। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
अनन्या पांडे अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनकी वजह से वह चर्चा के केंद्र में आ गई हैं। दरअसल, हमेशा लग्जरी गाड़ियों में घूमने वाली अनन्या सादगी के साथ रविवार एंजॉय करती नजर आईं। एक्टर ने कार को छोड़कर स्कूटी से बांद्रा की सड़कों पर जमकर मस्ती की।
इसके अलावा वह स्ट्रीट फूट का भी लुत्फ उठाती नजर आईं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों और वीडियो को साझा किया है। इसके साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'रविवार के दिन बांद्रा की सड़कों पर घूमने जैसा और कुछ भी नहीं हो सकता।' छुट्टी वाले दिन घूमने के लिए निकली अनन्या को तस्वीरों में वाइट क्रॉप टॉप और कार्गो पैंट में देखा जा सकता है। Sonam Kapoor: वेडिंग एनिवर्सरी की तारीख भूल गईं सोनम कपूर! आनंद आहूजा ने मजेदार तरीके से दिलाया याद
इन तस्वीरों पर फैंस के साथ सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'मुझे भी ले चलो।' वहीं, महीप कपूर ने सैंडविच की तस्वीर पर 'यम' लिखा। बता दें कि अनन्या से पहले अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी स्ट्रीट फूड को एंजॉय करती हुई दिखी थीं। नव्या भोपाल में अपनी नानी जया बच्चन के साथ स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया था। The Kashmir Files: कश्मीर फाइल्स पर लापिड के बयान पर सुदीप्तो सेन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पावर का दुरुपयोग हुआ
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या हाल ही में फिल्म 'लाइगर' में नजर आई थीं। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अनन्या जल्द ही 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में आयुष्मान एक बार फिर लोगों को हंसाते हुए नजर आने वाले हैं। Akshya Kumar: बड़े पर्दे पर दमदार वापसी को तैयार अक्षय कुमार, अभिनेता ने अगली फिल्म का किया एलान
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।