हुमा कुरैशी की बंटवारे पर बनी फिल्म '
पार्टिशन 1947' का पहला गाना 'दो दिलों के' रिलीज हो गया है। इस फिल्म को गुरिंदर चड्ढा डायरेक्ट कर रही हैं। हुमा के अलावा फिल्म में मनीष दयाल और दिवंगत ओम पुरी भी नजर आएंगे।
इस फिल्म में म्यूजिक मैस्ट्रो एआर रहमान ने संगीत दिया है। भारत-पाक बंटवारे पर आधारित इस फिल्म में एक रोमांटिक एंगल भी है। 'दो दिलों के' गाने को हरिहरन और श्रेया घोषाल ने गाया है। दोनों की सुरीली आवाज आपका मन मोह लेगी।
'पार्टिशन 1947' 18 अगस्त को 'हसीना पार्कर' और 'बरेली की बर्फी' के साथ रिलीज हो रही है। इस दिन होने वाली तीन हसीनाओं की टक्कर में कौन बाजी मारता है, ये तो फिल्म रिलीज के दिन ही पता चलेगा।
हुमा कुरैशी की बंटवारे पर बनी फिल्म '
पार्टिशन 1947' का पहला गाना 'दो दिलों के' रिलीज हो गया है। इस फिल्म को गुरिंदर चड्ढा डायरेक्ट कर रही हैं। हुमा के अलावा फिल्म में मनीष दयाल और दिवंगत ओम पुरी भी नजर आएंगे।
इस फिल्म में म्यूजिक मैस्ट्रो एआर रहमान ने संगीत दिया है। भारत-पाक बंटवारे पर आधारित इस फिल्म में एक रोमांटिक एंगल भी है। 'दो दिलों के' गाने को हरिहरन और श्रेया घोषाल ने गाया है। दोनों की सुरीली आवाज आपका मन मोह लेगी।
'पार्टिशन 1947' 18 अगस्त को 'हसीना पार्कर' और 'बरेली की बर्फी' के साथ रिलीज हो रही है। इस दिन होने वाली तीन हसीनाओं की टक्कर में कौन बाजी मारता है, ये तो फिल्म रिलीज के दिन ही पता चलेगा।