Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Director Sudipto Sen Reaction on adah sharma The Kerala Story being declared the top female centric film
{"_id":"647b70c867a78c3448071725","slug":"director-sudipto-sen-reaction-on-adah-sharma-the-kerala-story-being-declared-the-top-female-centric-film-2023-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sudipto Sen: इस मामले में नंबर वन बनी 'द केरल स्टोरी', निर्देशक सुदीप्तो सेन ने दी प्रतिक्रिया","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sudipto Sen: इस मामले में नंबर वन बनी 'द केरल स्टोरी', निर्देशक सुदीप्तो सेन ने दी प्रतिक्रिया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sat, 03 Jun 2023 10:40 PM IST
इन दिनों फिल्म 'द केरल स्टोरी' की हर ओर चर्चा है। अदा शर्मा अभिनीत इस फिल्म की रिलीज को महीनाभर हो गया है और अब भी सिनेमाघरों में दर्शकों के जुटने का सिलसिला जारी है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी यह फिल्म नंबर वन महिला केंद्रित फिल्म बनकर उभरी है। 'तनु वेड्स मनु', 'राजी', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ 'द केरल स्टोरी' ने दबदबा बनाया है। इस पर सुदीप्तो सेन ने प्रतिक्रिया दी है।
उपलब्धि पर उत्साहित सुदीप्तो सेन
फिल्म को मिले इस सम्मान पर सुदीप्तो सेन ने कहा, 'नंबर वन पर काबिज होना हमेशा उत्साहित करने वाली चीज है। हम सब उसी के लिए काम करते हैं। लेकिन जब तक हम मदर इंडिया, बंदिनी, गाइड, साहिब बीवी और गुलाम या तमिल फिल्म महानिती जैसी पुरानी क्लासिक्स की संख्या नहीं जानते... तो इस पर कोई भी टिप्पणी समय से पहले मानी जाएगी।'
Chiranjeevi: कैंसर होने की अफवाहों पर चिरंजीवी ने तोड़ी चुप्पी, स्पष्टीकरण के साथ पत्रकारों को दी सख्त हिदायत
आंकड़ों पर दिया जोर
आगे सुदीप्तो सेन भारतीय फिल्मों के लिए आंकड़ों की वकालत करते नजर आए। उनका कहना है कि 'हॉलीवुड में भी पुरानी क्लासिक फिल्मों के आंकड़े पेश किए जाते हैं। जैसे कि फिल्म 'कैसाब्लांका' अब तक की सर्वाधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म है। वर्ष 1943 में रिलीज होने पर 'कैसाब्लांका' ने 3.7 मिलियन डॉलर कमाए। आज की करंसी पावर में कौन-सा अर्थशास्त्री 2.5 बिलियन से अधिक होने की गणना करता है?'
Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप को मायानगरी में पूरे हुए तीन दशक, निर्देशक ने कहा- हर चीज के लिए शुक्रगुजार हूं
बोले- पारदर्शिता होनी चाहिए
निर्देशक का मानना है कि हमारे देश में आंकड़ों को लेकर अधिक पारदर्शिता होनी चाहिए। लेकिन, दुर्भाग्य से हमारे देश के लोग इस मामले में विकसित नहीं हुए हैं। सकारात्मक सोच और आगे की सोच के लिए विजन की जरूरत होती है, और वह विजन बहुत कम है।' बात 'द केरल स्टोरी' की करें तो 30 दिन बाद भी यह फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है। अब तक फिल्म 234.47 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।