Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Dhanush Signs his Fourth Bollywood Film with Atrangi Re Director Anand L Rai as per reports
{"_id":"647c4ccae4a1daeb92098737","slug":"dhanush-signs-his-fourth-bollywood-film-with-atrangi-re-director-anand-l-rai-as-per-reports-2023-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dhanush: फिर जमेगी निर्देशक-एक्टर की जोड़ी, आनंद एल राय की फिल्म में तीसरी बार काम करेंगे धनुष!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Dhanush: फिर जमेगी निर्देशक-एक्टर की जोड़ी, आनंद एल राय की फिल्म में तीसरी बार काम करेंगे धनुष!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sun, 04 Jun 2023 02:10 PM IST
तमिल एक्टर धनुष अपनी अदाकारी की वजह से साउथ के साथ हिंदी पट्टी के लोगों के दिलों पर भी राज करते हैं। वह अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। धनुष को उनकी फिल्मों की वजह से भी पहचाना जाता है। वह खुद को दूसरी भाषाओं की फिल्मों में भी सक्रिय रखते हैं। कॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, धनुष ने अब तक फिल्मों में काम किया है। हाल ही में धनुष को मुंबई में स्पॉट किया गया था। इस दौरान उनका नया लुक काफी ज्यादा वायरल हो गया था। अभिनेता के नए रूप को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह उनकी नई फिल्म का लुक हो सकता है।
इस बीच एक रिपोर्ट में बताया गया है, धनुष अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म के सिलसिले में मुंबई गए हुए थे। बताया जा रहा है कि अभिनेता 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' के बाद तीसरी बार निर्देशक आनंद एल राय के साथ फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट के अनुसार धनुष ने कथित तौर पर मुंबई में आनंद एल राय से मुलाकात की और अभिनेता ने अपनी चौथी फिल्म और निर्देशक के साथ तीसरी फिल्म के लिए एक लुक टेस्ट भी दिया है। Sumbul: 'पिछले दो हफ्ते मेरे लिए...', फहमान संग रिश्ते खराब होने की खबरों के बीच सुंबुल का वीडियो आया सामने
कैप्टन मिलर में जल्द आएंगे नजर
हालांकि, अभी तक मेकर्स या एक्टर की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि हिंदी फिल्म अतरंगी रे में धनुष के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म को सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो धनुष इस समय कैप्टन मिलर नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। Rajneesh Duggal: 'पोस्टकार्ड्स' के जरिए रजनीश दुग्गल करने जा रहे इंटरनेशनल डेब्यू, रोल पर किया बड़ा खुलासा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।